वॉशिंगटन । अमेरिका(America) में राष्ट्रपति चुनाव(presidential election) होने वाले हैं. पूरी दुनिया की इस पर नजर है. मुकाबला है डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)और कमला हैरिस (Kamala Harris)के बीच. न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनियाभर में ट्रंप और हैरिस के समर्थक अपने-अपने नेताओं की जीत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. रविवार को नई दिल्ली में भी हिंदू पुजारियों के एक समूह ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए प्रार्थना की।
समारोह आयोजित करने वाले हिंदू पुजारी स्वामी वेदमुरस्तिनंद सरस्वती ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप एकमात्र नेता हैं जो विश्व शांति ला सकते हैं.’ 2017 से 2021 तक 45वें राष्ट्रपति के रूप में अमेरिका का नेतृत्व करने वाले ट्रंप इस बार अपनी जीत की उम्मीद कर रहे हैं।
ट्रंप के लिए की प्रार्थना
सरस्वती, जिन्होंने जुलाई में हत्या के प्रयास के बाद ट्रंप के लिए प्रार्थना की थी, ने कहा कि हिंदू समुदाय पूर्व राष्ट्रपति का समर्थन करता है क्योंकि उन्होंने ‘अमेरिका में रहने वाले भारतीयों और दुनिया भर में हिंदुओं की रक्षा करने का प्रण लिया है।
बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. पोल में बहुत कम अंतर से जीत मिलने के बाद, दोनों उम्मीदवारों ने अपना ध्यान सन बेल्ट के राज्यों पर केंद्रित कर दिया है।
टीवी कॉमेडी शो में शामिल हुईं कमला हैरिस
कमला हैरिस हाल ही में ‘सैटरडे नाइट लाइव’ टीवी कॉमेडी शो में शामिल हुईं. एक्ट्रेस माया रूडोल्फ के साथ शो में दिखाई देने वाली हैरिस और उनकी हमशक्ल ने उनके नाम पर मज़ाकिया अंदाज़ में बात की. काले सूट और मोतियों की पोशाक पहने दोनों ने ‘शांत रहो और आगे बढ़ो’ जैसे नारे लगाए और मतदाताओं की राजनीति में ‘ड्रामा-ला को खत्म करने’ की इच्छा के बारे में बात की।
डोनाल्ड ट्रंप ने रैली को किया संबोधित
इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थन जुटाने के लिए ज्यादा पारंपरिक तरीका अपनाया. उत्तरी कैरोलिना के गैस्टोनिया में भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने अभियान के सामने आने वाली चुनौतियों पर जोर दिया. ट्रंप ने कहा, ‘हमने हर हमले, हर दुर्व्यवहार और यहां तक कि दो हत्या के प्रयासों को भी मात दी है.’ उन्होंने चुनाव को देश के भविष्य के लिए एक लड़ाई बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved