नई दिल्ली. प्रयागराज (Prayagraj) में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पूर्व आईजी (former IG) और ‘दूसरी राधा’ (‘The other Radha’) के नाम से प्रसिद्ध डीके पांडा (DK Panda) को साइबर ठगों ने 381 करोड़ रुपये (381 crores) की ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की. यह घटना तब सामने आई जब डीके पांडा ने धूमनगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई.
ठगों ने डीके पांडा को बताया कि इस बड़े मुनाफे को उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए उन्हें 8 लाख रुपये जमा करने होंगे. अगर वे यह राशि नहीं देते हैं, तो उन्हें तमाम तरीकों से फंसाने की धमकी दी गई. आमतौर पर ठग धमकियां देकर लोगों से पैसे निकलवाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार पूर्व आईजी ने मामले को भांप लिया, और तुरंत कार्रवाई की.
26 अक्टूबर को अरव बनकर किया था कॉल
डीके पांडा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, 26 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3:25 बजे एक शख्स ने जिसने अपना नाम अरव शर्मा बताया, व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से डीके पांडा से संपर्क किया था. इससे पहले कि ठग अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, पूर्व आईजी डीके पांडा ने तुरंत धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी और इस बड़ी ठगी से बच गए. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और ठगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved