img-fluid

प्रयागराज : बसंत पंचमी पर अगले अमृत स्नान से पहले महाकुंभ में हुए पांच सुधार

January 31, 2025


नई दिल्ली. प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ (Maha Kumbh) में संगम नोज (Sangam Nose) पर मंगलवार-बुधवार की रात हुई भगदड़ (Stampede) में 30 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 लोग घायल हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या जिम्मेदार अफसरों ने इस घटना से कोई सबक लिया है, क्या बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर होने वाले अगले शाही स्नान (Amrit Snan) पर करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए कोई चूक नहीं होने दी जाएगी? 30 मौत के बाद प्रयागराज में क्या बदला है? जहां आज डीजीपी, मुख्य सचिव ने पहुंचकर हादसे की जगह का मुआयना किया है तो शुक्रवार को प्रयागराज में उस न्यायिक आयोग को भी आना है, जिसका गठन मुख्यमंत्री ने किया है. न्यायिक आयोग जो इस सच का पता करेगा कि आखिर भगदड़ क्यों और कैसे हुई?

सवाल ये भी है कि क्या कुंभ में 30 लोगों की जान ना जाती, अगर वक्त रहते वीआईपी को मिलने वाली छूट बंद हो जाती? क्या कुंभ के आयोजन पर मौत का काला दाग ना लगता, अगर भगदड़ के बाद उठाए गए कदम पहले ले लिए गए होते? क्या कुंभ स्नान करने आए परिवार अपनों को ना खोते अगर बसंत पंचमी के शाही स्नान के लिए हुए बदलाव मौनी अमावस्या से पहले ही हो जाते?


महाकुंभ को 18 दिन बीत चुके हैं. 29 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं, मौनी अमावस्या के भगदड़ के अगले दिन यानी गुरुवार को ही पौने दो करोड़ लोग शाम चार बजे तक डुबकी लगा चुके हैं. एक भीड़ मौनी अमावस्य़ा पर थी, अब करोड़ों लोग बसंत पंचमी पर जुट सकते हैं, लेकिन महाकुंभ की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों की नींद तब टूटी है, जब मौनी अमावस्या की रात भगदड़ में 30 मौत हो गईं.

महाकुंभ में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी निभाते रहे लोगों की लापरवाही की छाया अगले शाही स्नान पर ना पड़े, इसलिए मुख्यमंत्री के आदेश पर लखनऊ से मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार संगम के किनारे उसी जगह पहुंचे, जहां मंगलवार-बुधवार रात मौत की चीख पुकार मची. भगदड़ वाली जगह पर स्थित पुलिस के वॉच टॉवर पर मुख्य सचिव और डीजीपी दोनों ने चढ़कर मुआयना किया. इसके साथ ही 5 अहम बदलाव किए गए हैं.

महाकुंभ में हुए हैं ये 5 बदलाव

1. मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन – सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध.
2. VVIP पास हुए रद्द – किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा.
3. रास्ते किए गए वन-वे – श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू.
4. वाहनों की एंट्री पर रोक – प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है.
5. चार फरवरी तक सख्त प्रतिबंध – शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

कुंभ में नहीं चलेगा VIP कल्चर
अगले शाही स्नान से पहले जिस सुधार की बात सबसे जरूरी मानी गई है, वो है कुंभ को वीआईपी कल्चर से मुक्त रखना. वीआईपी कल्चर यानी फलाने जी.. ढिमाके जी, वो वाले नेताजी, ये वाले सर जी, यहां वाले साहब, वहां वाले रिटायर्ड अधिकारी… फिर चाहे वर्दीधारी हो या खद्दरधारी. कोई भी अपने अपने घरवाले, नाते रिश्तेदारों के लिए वीवीआईपी वाला हूटर बजाकर आम जनता के बीच से नहीं चलेगा. मतलब अब कुंभ में वीआईपी कल्चर नहीं चलेगा.

VIP प्रोटोकॉल पर दी अफसरों ने सफाई
संभव है कि कुंभ मेला की अब तक जिम्मेदारी संभालते रहे मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी मेला वैभव कृष्ण को अंदाजा हो गया था कि वीआईपी को मिलती छूट का गुस्सा भगदड़ के बाद इन्हीं पर उतारा जाएगा. इसीलिए भगदड़ के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए दोनों बड़े अधिकारी सबसे पहले वीआईपी प्रोटोकॉल पर ही अपनी सफाई देते हैं. बसंत पंचमी के अमृत स्नान से पहले तय हुआ है कि मेला क्षेत्र में वन -वे व्यवस्था लागू कर दी गई है, यानी किसी भी रास्ते पर दो तरफ से लोग नहीं आ जा सकते.

क्या जिम्मेदारों को मिलेगी सजा?
इस बीच सवाल ये भी है कि क्या वाकई जिम्मेदार चेहरे पकड़े जाएंगे. ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा है कि क्योंकि 1954 में हुई कुंभ की भगदड़ हो या फिर 2013 के कुंभ में प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़. लोगों की मौत के जिम्मेदारों को पहले सजा नहीं मिली थी. हालांकि ये फैसला लखनऊ से चलने वाला न्यायिक आयोग करेगा, जो शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचेगा और एक महीने में ये जांच करके बताएगा कि आखिर किसकी वजह से कैसे और किन हालात में भगदड़ हुई. निश्चित तौर पर न्यायिक आयोग इस बात को उन अधिकारियों से भी समझेगा, पूछेगा, जिनके कंधे पर कुंभ मेले की पूरी जिम्मेदारी है, जैसे डीआईजी वैभव कृष्ण. ये बसंत पंचमी के शाही स्नान की तैयारी में जुटे हैं. इतने व्यस्त हैं कि मीडिया के तैयारियों पर सवाल को लेकर कहते हैं, जल्दी कर लो. बार-बार नहीं बोलूंगा.

Share:

स्वरा भास्कर के इस पोस्ट की वजह से अकाउंट हुआ X सस्पेंड

Fri Jan 31 , 2025
मुंबई। स्वरा भास्कर (swara bhaskar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फिल्म से जुड़ा हो या देश से जुड़ा कोई मुद्दा हो वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं। लेकिन अब स्वरा का ट्विटर यानी कि एक्स अकाउंड सस्पेंड (Twitter account suspended) हो गया है और इससे एक्ट्रेस काफी गुस्से में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved