• img-fluid

    अगले हफ्ते लांच हो रहा प्रवीण दुबे का रीजनल न्यूज़ चैनल बीएस टीवी

  • June 07, 2023

    न मंजिलों को न हम रहगुजऱ को देखते हैं
    अजब सफऱ है कि बस हम-सफऱ को देखते हैं।

    कोई साल भर की जद्दोजहद, दिन रात एक करने की मेहनत और प्लानिंग का नतीजा बीएस टीवी की शकल में मंजऱे आम पे आने को तकऱीबन तैयार है। गुजिश्ता 28 बरस तमाम ब्रांडेड न्यूज़ चैनलों में रहे प्रवीण दुबे ने बीएस टीवी को लेके बड़ा और रिस्की दाव खेला है। ये रीजनल न्यूज़ चैनल अगले हफ्ते यानी 11 से 16 जून के दरमियान ऑन एयर हो जाएगा। एमसीआर, पीसीआर, शानदार स्टूडियो, तजरबेकार एडिटोरियल टीम, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की लाइव कवरेज के इंतजाम से लेके हर एंगल पे फुलटू व्यवस्थाएं जमा ली गईं हैं। प्रवीण अपने ब्रांडेड शो जवाब तो देना होगा को ज़्यादा फ़ायरी अंदाज़ में पेश करेंगे। इस बार वो भूख, बेरोजगारी और करप्शन पे लपक सवाल करेंगे। प्रवीण दुबे के मुताबिक़ हम बीएस टीवी की लांचिंग को महज औपचारिक न रखते हुए एक पोलिटिकल इवेंट की शक्ल देना चाहते हैं।


    इस शो में मुख्यमंत्री, उनकी पूरी कैबिनेट, कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष से लेकर चुनिंदा सहाफी भी इस लांचिंग का हिस्सा बनेंगे। इन सभी से होने वाली बातचीत चैनल पे लाइव चलेगी। अब मामला इन नेताओं की उपलब्धता का है…जो 11 से 16 जून के बीच कभी भी हो सकता है। बीएस टीवी की लांचिंग मिंटो हॉल या नूर अस सबाह में हो सकती है। प्रवीण दुबे के मुताबिक हमारा न्यूज़ चैनल सूबे का पहला फुल एचडी चैनल है। ये एयरटेल, टाटा स्काई, डिजियाना और छत्तीसगढ़ के ग्रेंड केबल नेटवर्क पे दिखाई देगा। यहां एक नया वर्क कल्चर होगा। गोया के बीएस टीवी में सीनियर-जूनियर जैसे हायरकी नहीं होगी। डेली मीटिंग में जम्हूरी (लोकतांत्रिक) तरीके से सभी के मशवरे से प्लान ऑफ एक्शन तैयार होगा। कोई भी जूनियर सहयोगी किसी भी मसले पे बेख़ौफ़ अपनी राय दे सकेगा। गोया कि यहां बॉसिज़्म के बजाय आपसी तआव्वुन से काम होगा। चर्चित शो जवाब तो देना होगा 1 घंटे का होगा। शरद श्रीवास्तव चैनल के एमपी के स्टेट एडिटर और डॉ.अवधेश छत्तीसगढ़ के रेजिडेंट एडिटर बनाये गए हैं। मो.आरिफ इनपुट तो राकेश गौतम आउटपुट हेड बनाये गए हैं। सैयद खलील चैनल के टेक्निकल हेड हैं। मुबारक हो साब।

    Share:

    विधानसभा का आगामी मानसून सत्र 10 जुलाई से, अधिसूचना जारी

    Wed Jun 7 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का 15वां मानसून सत्र 10 जुलाई को प्रारंभ होगा। पांच दिवसीय सत्र 14 जुलाई तक चलेगा। राज्यपाल मंगु भाई पटेल की स्वीकृति के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि 10 जुलाई से आरंभ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved