• img-fluid

    प्रवीण दुबे ला रहे अपना रीजनल न्यूज चैनल, अगले साल फरवरी में लांचिंग…!

  • December 21, 2022

    हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उ_ें
    वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।

    सेटेलाइट न्यूज़ चैनल के जानेमाने चेहरे प्रवीण दुबे के किरदार पे ये शेर एकदम फिट बैठता है। ये तो आपको मालूम ही होयगा के प्रवीण न्यूज़ 18 को छोड़ के नवीन पुरोहित के चैनल आइएनडी 24 में चले गए थे। थोड़ा अरसा पेले पंडितजी ने भां से बी रवानगी डाल दी थी। मीडिया हलको में चर्चा थी के अब प्रवीण क्या करेंगे। सूरमा के अय्यार बताते हैं के प्रवीण दुबे अपना खुद का सेटेलाइट रीजनल न्यूज़ चैनल ला रय हेंगें। अगर अंदर की खबर पे यक़ीन करें तो एमपी/सीजी का ये रीजनल चैनल हर हाल में अगले बरस फरवरी के दूसरे हफ्ते में सेटेलाइट पे नुमायां हो जाएगा। फिलहाल इस चैनल के लिए भयंकर वाला स्टूडियो बनाने का काम शुरू होने वाला है। स्टूडियो, सेटेलाइट लिंक सहित तमाम मशीनरी इंस्टाल करने में माहिर मुम्बई की कोई कंपनी इस काम को अंजाम दे रही है।



    पता चला है के एमपी नगर से डेढ़ किमी की दूरी पे ये स्टूडियो बन रिया हेगा। गोपनीयता इत्ती हेगी के अबी खुद प्रवीण दुबे इस चैनल की बात खुलके नहीं स्वीकारते। लेकिन तैयारियां बताती हैं के वो इस प्रोजेक्ट में दिन रात मसरूफ हैं। मालूम चला है के ये चैनल पेले दिन सेई टाटा स्काई, एयरटेल, डिजियाना सहित तमाम सेटेलाईट एमएसओ पे ओन एयर होगा। भोपाल के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी सभी तैयारियां हो रही हैं। सूरमा को मालूम चला है के इस न्यूज़ चैनल का प्रेजेंटेशन आजतक या एबीपी न्यूज़ से किसी मामले में कम नहीं होगा। क्रोमा जैसी बात तो अब पुरानी हो चुकी है। यहां भी खबर किसी नेशनल न्यूज़ चैनल की तरह पेश होगी। पता चला है के जनवरी आखिर में दो हफ्तों के लिए चैनल का ड्रायरन शुरू हो जाएगा। इसकी भोत भन्नाट वाली लांचिंग की तैयारियों की भी खबर है। भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में न्यूज़ चैनलों में काम कर रहे क्रीम रिपोर्टरों और एंकरों की आमद भी यहां हो सकती है। खबर मिली है है के फिलहाल इस चैनल के लिए कॉपी एडिटर,रिपोर्टर,एंकर,पीसीआर, एनसीआर टीम,असाइनमेंट डेस्क,वीडियो एडिटर, बुलेटिन प्रोड्यूसर और डिजिटल डेस्क के लिए भर्ती चल रही है। भाई लोग एचआर डॉट न्यूज़रूम डॉट सीवीडॉट जीमेल डॉटकॉम पे दरखास्त लगा रहे हैं। ठीक है प्रवीण भाई अबी आप भलेई रूपोश रहो बाकी सूरमा जानता है के चैनल पे तो आपी नमूदार होंगे। आपको पेशगी मुबारकबाद।

    Share:

    अविश्वास प्रस्ताव से पहले भाजपा का बड़ा दावा... कांग्रेस के 4-5 विधायक आ सकते हैं भाजपा में

    Wed Dec 21 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को लंच ब्रेक नहीं होगा। विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। लेकिन कांग्रेस की ओर से विधानसभा में लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव से पहले भाजपा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस के 4-5 विधायक भाजपा में आ सकते हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved