नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज प्रवीण आमरे को अगले दो सीजन के लिए अपनी टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया हैं।
आमरे इससे पहले भी दिल्ली की टीम में अहम भूमिका निभा चुके हैं। वे 2014 से 2019 के बीच दिल्ली टीम में टैलेंट स्काउट हेड रहे थे और अब वे 2022 तक रिकी पोंटिंग, मोहम्मद कैफ और विजय दहिया के साथ दिल्ली की कोचिंग टीम का हिस्सा रहेंगे।
दिल्ली की टीम से जुड़ने के बाद आमरे ने खुशी जाहिर करते हुए एक बयान में कहा, “दिल्ली केपिटल्स का मुझे अपने साथ जोड़ने के लिए शुक्रिया। 2020 में टीम ने अपना पहला फाइनल खेला, तो ऐसे में यह टीम के साथ जुड़ने का रोमांचक समय है। मैं एक बार फिर से रिकी पोंटिंग और बाकी सब खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।”
आमरे ने भारत के किए कुल 37 वनडे और 11 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने क्रमशः 513 और 425 रन बनाए थे। एजेंसी (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved