img-fluid

प्रवासी भारतीय सम्मेलन : 100 से ज्यादा घरों का था दावा, 42 मेजबान घर ही मिल पाए, आज पोर्टल पर अपलोड होगी सूची

December 16, 2022

इंदौर। आने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए 50 से अधिक होटलों में कमरे रिजर्व रखवाए हैं। हालांकि इनकी बुकिंग उन्हीं को करनी है। मगर इसके साथ ही पधारो म्हारे घर थीम के चलते कुछ घरों में भी मेहमानों को ठहराने के बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण (authority) को सौंपी गई है। दावा तो 100 से अधिक मेजबान घरों के चयन का था, मगर 42 घर ही तय हो सके हैं, जिनकी सूची आज पोर्टल पर डाल दी जाएगी, ताकि आने वाले मेहमान अपनी पसंद और सुविधा के मुताबिक बुकिंग कर सकें। इसको लेकर लगातार सुझाव भी लिए गए, जिनमें कई हास्यास्पद और अव्यवहारिक सुझाव भी मिले हैं।


इंदौर अपनी मेहमाननवाजी के साथ-साथ खान-पान के लिए भी मशहूर है, जिसके चलते प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए यह विचार आया कि होटलों के अलावा घरों में भी रूकवाने का प्रबंध किया जाए, जिसको लेकर लगातार बैठकें चल रही है। चूंकि सभी सरकारी विभागों को अलग-अलग व्यवस्थाओं का जिम्मा दिया है, वहीं पधारो म्हारे घर की जिम्मेदारी प्राधिकरण को सौंपी गई, जिसके चलते अध्यक्ष जयपालसिंह चांवड़ा लगातार बैठकें कर रहे हैं। समाज के सभी वर्गों से सुझाव भी लिए गए। वहीं कल जिन घरों में मेहमान ठहरेंगे उनकी व्यवस्थाओं को देख रहे अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई। इस काम में अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर और प्राधिकरण सीईओ रामप्रकाश अहिरवार (Authority CEO Ramprakash Ahirwar) भी जुड़े हैं। कल भी हुई बैठक में अध्यक्ष श्री चांवड़ा ने कहा कि आने वाले मेहमान हमारे अपने हैं, लिहाजा उनका स्वागत परिवार के सदस्य की तरह करना है और इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि अतिथि सहज महसूस करें। किसी तरह का अतिरेक न हो और वे अच्छा भाव लेकर यहां से जाएं। चयनित घर का दौरा भी किया जा रहा है। इसके लिए 20-20 लोगों का एक ग्रुप बनाया गया, जो सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाएं देखेगा। वहीं श्री बेड़ेकर ने कहा कि यूके से उनके एक मित्र भी आ रहे हैं, जिन्हें ठहराने की व्यवस्था उन्होंने अपने घर पर की है। प्राधिकरण सीईओ श्री अहिरवार ने कहा कि हम वसुधेव कुटुम्बकम् की परम्परा का पालन करते हुए दी गई इस जिम्मेदारी को ठीक तरह से निभाने का प्रयास करेंगे। प्रशासन की मंशा है कि चयनित घर का वेरिफिकेशन किया जाए। भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, पद्मश्री से सम्मानित सुप्रसिद्ध कॉमनटेटर व खेल लेखक सुशील दोशी (Well-known commentator and sports writer Sushil Doshi) सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने भी अपने सुझाव रखे। दूसरी तरफ लगातार यह दावे भी किए जाते रहे कि 100 से ज्यादा घरों में मेहमानों को ठहराया जाएगा। मगर लगातार सुझावों और अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ति करने के चक्कर में कई लोग पीछे भी हट गए। नतीजतन लगभग 42 मेजमान घर चिन्हित किए गए हैं, जिनकी सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी, क्योंकि समय कम बचा है। जिन लोगों को सम्मेलन के लिए इंदौर आना है उन्हें हवाई टिकट से लेकर अपने ठहरने का इंतजाम भी करना है, जिसके चलते पोर्टल पर इन घरों की सूची डाली जा रही है, ताकि जो मेहमान होटल की बजाय घरों में रूकना पसंद करेंगे वे ऑनलाइन बुकिंग कर सकें। दूसरी तरफ कई लोगों का यह भी कहना है कि आने वाले मेहमान अपनी सुविधा के हिसाब से आएंगे और घर की बजाय होटल में रूकना अधिक पसंद करेंगे, ताकि उनकी भी निजी स्वतंत्रता कायम रह सके।

Share:

Mercedes Benz ने भारत में लॉन्‍च की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 1000 किलोमीटर

Fri Dec 16 , 2022
नई दिल्‍ली। लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार mercedes-benz EQS 580 लॉन्च की थी. अभी तक यह देश के सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार थी जो फुल चार्ज में 857 KM चलती थी. अब कंपनी ने भारतीय बाजार (Indian market) में एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved