• img-fluid

    प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन ऐसा हो कि लोग रखें याद : शिवराज

  • January 07, 2023

    मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा

    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि इन्दौर में 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) के कार्यक्रम का आयोजन ऐसा हो कि लोग याद रखें। प्रवासी भारतीय अच्छी स्मृतियाँ (good memories) लेकर वापस जाएँ। कार्यक्रम में कोई कमी नहीं छोड़ी जाए।

    मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार की रात अपने निवास से प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अंतिम समीक्षा कर रहे थे। कॉन्फ्रेसिंग में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने तैयारियों की जानकारी दी।


    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रवासी भारतीयों के समक्ष मध्यप्रदेश की खूबियाँ बताने का दुर्लभ अवसर है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि कार्यक्रम जीरो डिफेक्ट के साथ हो। व्यवस्थाओं के संबंध में अगर कोई बात ध्यान में आती है तो तत्काल मुझे अवगत कराएँ, जिससे उसे समय पर पूरा किया जा सके।

    उन्होंने कहा कि ग्लोबल गार्डन का कार्यक्रम 8 जनवरी को करें, जिसमें पौधे लगाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि योगा का कार्यक्रम 10 जनवरी को करें। प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आगमन होगा।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और टीम मध्यप्रदेश को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने कर्तव्य-पथ पर डटे हुए हैं। अगर कोई आवश्यकता हो तो मैं फोन पर भी उपलब्ध रहूंगा।

    अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने अवगत कराया कि इन्दौर शहर की साफ-सफाई हो गई है। शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है। कार्यक्रम में युवाओं को आमंत्रित किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी की व्यवस्थाएं भी पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारी अधिकारी और लाइजनिंग अधिकारी अपने-अपने कार्यों का अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण, अतिथियों के आने का सिलसिला हुआ शुरू

    Sat Jan 7 , 2023
    – एयरपोर्ट पर स्वागत से भाव विभोर हुए अतिथि इंदौर (Indore)। देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर (Indore is the cleanest city of the country) में आगामी 8 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) की सभी तैयारियां पूर्णता की ओर है। अतिथियों (arrival of guests) के आने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved