नई दिल्ली। कई सारी बॉलीवुड फिल्मों और पॉपुलर टीवी शो (Bollywood Movies and Popular TV Shows) मन की आवाज प्रतिज्ञा( Pratigya) में ठाकुर सज्जन सिंह (Thakur Sajjan Singh) का रोल प्ले करने वाले एक्टर अनुपम श्याम (Actor Anupam Shyam) का निधन(Death) हो गया है. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. मल्टिपल ऑर्गन फेलियर (multiple organ failure) की वजह से एक्टर का निधन हो गया.
कुछ समय पहले भी अनुपम श्याम अपनी बिगड़ती सेहत की वजह से चर्चा में आए थे. उस समय बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों ने उनकी मदद की थी. मगर इस बार एक्टर जिंदगी से जंग हार गए. वे 63 साल के थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपम श्याम स्टार भारत के शो प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन उन्हें पहले से ही कई बीमारी ने जकड़ कर रखा था. मुंबई के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में वे अपना इलाज करा रहे थे. कई सारे ऑर्गन फेल होने के कारण उनकी डेथ हुई. तकरीबन रात 8 बजे एक्टर ने आखिरी सास ली और हम सभी को छोड़कर चले गए. डायरेक्टर अर्जुन पंडित और एक्टर मनोज जोशी ने भी एक्टर के निधन पर शौक जताया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved