• img-fluid

    Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल ने तेजस्वी प्रकाश पर कसा तंज, कहा- अब प्रोडक्शन के पैसे नहीं हो रहे बर्बाद

  • November 05, 2021

    डेस्क। टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन शुरुआत से ही लोगों का काफी मनोरंजन कर रहा है। यह शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। शो में रोजाना आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को इससे बांधे हुए हैं। शो में एक तरफ जहां घरवाले कुछ रिश्ते बनाते नजर आते हैं तो वही कई बार एक दूसरे का दुख- सुख बांटते दिखाई देते हैं।

    शो में दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए बिग बॉस द्वारा घरवालों को नए-नए टास्क भी दिए जाते हैं। ऐसे में टास्क को करते हुए कई बार घरवाले आपस में लड़ते नजर आते हैं तो कई बार एक दूसरे का साथ देते दिखाई देते है। इसी क्रम में इन दिनों शो में कैप्टेंसी टास्क को लेकर घर वाले एक दूसरे से मुकाबला करते नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते घर का कैप्टन बनाने के लिए  बिग बॉस ने घर वालों को एक अनोखा टास्क कर दिया है।

    इस टास्क के तहत सभी सदस्य एक परिवार की भूमिका निभा रहे हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस में सभी घर वालों को इस परिवार के अलग-अलग सदस्य का किरदार निभाने वाले सभी कंटेस्टेंट्स के एक दूसरे के राज भी बताए हैं। अपने प्रतिद्वंद्वियों को टास्क से बाहर निकालने के लिए घर वाले बताए गए राज को रिकॉर्डिंग रूम में बता कर संबंधित सदस्य को टास्क से बाहर कर सकते हैं।


    वहीं, टास्क को लेकर जारी घमासान के बीच करण, तेजस्वी,प्रतीक निशांत समेत कई घर वाले कैप्टेंसी की रेस बाहर हो चुके हैं। हालांकि, अब इस टास्क को लेकर घरवाले कई तरह के गेम प्लान भी तैयार कर चुके हैं इसके तहत घर वाले दो टीमों में बंटे नजर आए। दोनों ही टीम कैप्टन के अंतिम दावेदार बनाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। हालांकि, इसका परिणान जल्द जारी होगा। 

    इस टास्क को लेकर तेजस्वी भी कुछ प्लानिंग करती नजर आईं, जिसके बाद वह अपनी टीम के लोगों को टास्क ना करने के सलाह देते नजर आईं। इधर, तेजस्वी को टास्क पूरा ना करते देख प्रतीक सहजपाल ने उन पर जमकर निशाना साधा। प्रतीक ने कहा पहले जब सब की वजह से टास्क रद्द हुआ था तब मुझ पर इल्जाम लगाया गया था कि यह सब मेरे कारण हुआ है जिससे प्रोडक्शन का काफी नुकसान हुआ है। लेकिन क्या अब प्रोडक्शन के पैसों का नुकसान नहीं हो रहा? अब लोगों की मेहनत पर बर्बाद नहीं हो रही है?

    तेजस्वी पर तंज कसते हुए प्रतीक ने बिग बॉस और दर्शकों से कहा की किस तरह तेजस्वी आज के टास्क में स्टैंड नहीं ले पा रही है। जबकि इससे पहले हुए कैप्टेंसी टास्क में वह बड़ा स्टैंड लेती नजर आ रही थी। वहीं प्रतीक की इस बात का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह बिग बॉस का दिया फिटनेस हैम्पर ना लेकर भी पैसों की बचत ही कर रहे।  फिलहाल, कैप्टेंसी के टास्क में आखिरी तक उमर और मायशा बने हुए हैं। ऐसे में अब कौन घर का नया कैप्टन बनेगा, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

    Share:

    'आयरन डोम' से भी ज्यादा खतरनाक मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण कर रहा इस्त्राइल

    Fri Nov 5 , 2021
    नई दिल्ली। इस्त्राइल के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन मिसाइल रक्षा प्रणाली है, इसका प्रमाण उसने हाल ही में 11 दिन चले गाजा पट्टी युद्ध में दे दिया था। हालांकि, यह देश अब एक और मैसिव इंफ्लेटबल मिसाइल डिटेक्शन सिस्टम का परीक्षण शुरू कर चुका है। यह मिसाइल रक्षा प्रणाली लंबी दूरी या फिर ऊंचाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved