img-fluid

बिहार उपचुनाव टालने की मांग, प्रशांत किशोर की पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची; जानें मामला

November 09, 2024

पटना। बिहार (Bihar) उपचुनाव (By-Election) टालने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी जन सुराज (Jan Suraj) सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। जन सुराज पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल कर 13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को टालने की मांग की है। प्रशांत किशोर की पार्टी की इस मांग से चुनाव आयोग सहमत नहीं है। इसी वजह से अब पार्टी इस मुद्दे को लेकर कोर्ट पहुंच गई है।

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के अनुसार बिहार में उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जानी चाहिए। जन सुराज पार्टी की ओर से दाखिल की गई याचिका में बिहार में छठ पूजा का हवाला देते हुए उपचुनाव की तारीख को 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर किए जाने की मांग की गई है।


चुनाव आयोग ने जन सुराज पार्टी की मांग नहीं मानी और बिहार में उपचुनावों की तारीख आगे नहीं बढ़ाई। इसके बाद चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) मे याचिका दाखिल (Petition Filed) की गई है। जन सुराज पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार 11 नवंबर को सुनवाई करेगा।

याचिका में जन सुराज पार्टी ने दलील दी है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में चुनावों की तारीख को धार्मिक आयोजनों के आधार पर चुनाव आयोग ने आगे बढ़ाया था, जबकि बिहार में छठ जैसा लोक पर्व होने के बावजूद उपचुनावों की तारीखों को आगे नहीं बढ़ाया गया है। याचिका के मुताबिक चुनाव आयोग का बिहार में चुनाव स्थगित करने के अनुरोध पर विचार न करना अन्यायपूर्ण और संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत समानता के अधिकार का उल्लंघन भी है।

Share:

रियल लवर्स के पहले गाने "जय हो सेवालाल की" ने जीता दर्शकों का दिल, मुंबई में भव्य म्यूजिक लॉन्च

Sat Nov 9 , 2024
मुंबई। बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म रियल लवर्स (Real Lovers) का पहला गाना “जय हो सेवालाल की” (Jai Ho Sewalal Ki ) मुंबई (Mumbai) में एक भव्य म्यूजिक लॉन्च इवेंट (Music Launch Event) में रिलीज़ (Release) किया गया। इस गाने ने लॉन्च होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया और चारों ओर इसकी तारीफ हो रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved