img-fluid

उपचुनाव में प्रशांत किशोर उतारेंगे उम्मीदवार, RJD के गढ़ में होगी आग्निपरीक्षा

September 05, 2024

पटना। जन सुराज (Jan Suraj) के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) गत दिवस एक दिवसीय दौर पर कैमूर पहुंचे। भभुआ स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि आगामी रामगढ़ विधान उपचुनाव में जन सुराज अपना उम्मीदवार उतरेगा। कैमूर की ज्यादातर सीटों पर अब तक कुछ ही परिवार के लोग चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं। अबकी बार चुनाव में वह खुद आकर जन सुराज के उम्मीदवार के लिए रणनीति बनाएंगे और उसको जीताकर विधानसभा भेजेंगे। उन्होंने कहा कि अब रामगढ़ की जनता किसी नेता के बेटे के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के लिए वोट करेंगे। उन्होंने जमीन सर्वे पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से इसको लागू किया जा रहा है, उससे अगले छह महीने में हर घर, हर गांव-पंचायत में जमीन के मालिकाना हक के लिए झगड़े होंगे।



प्रशांत किशोर ने कहा कि इस सर्वेक्षण को बिना किसी तरह की तैयारी और संसाधन की व्यवस्था किए बिना शुरू किया गया है। यह ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कुछ दिन पहले बिहार में जमीन रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन किया गया, जो कि बिना किसी तैयारी के बाहरी एजेंसी के द्वारा करा दिया गया। इससे यह तय हुआ कि जो ज्यादा डिजिटाइजेशन करेगा, उसे उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा। इसी के चलते हड़बड़ी में किसी की ज़मीन किसी के भाई के नाम और भाई की जमीन भतीजे के नाम पर कर दी गई।

जिससे गांवों के स्तर पर कोहराम मच गया। इसलिए फिर से हड़बड़ी में बिना किसी तैयारी के जमीन सर्वे लाया गया, जो की आने वाले समय में जमीन से संबंधित झगड़ों का सबसे बड़ा कारण बनेगा। इस मौके पर पूर्व एसपी आनंद मिश्रा भी मौजूद थे।

Share:

कनाडा : जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी पर मंडराया खतरा, साथी दल NDP ने वापस लिया समर्थन

Thu Sep 5 , 2024
ओटावा । कनाडाई सरकार (Canadian Government) खतरे में है और जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) कभी भी सत्ता से बेदखल हो सकते हैं। साथी दल के समर्थन वापस लेने के बाद उनकी पार्टी अल्पमत में आ गई है। कनाडा में वामपंथी झुकाव वाली पार्टी एनडीपी (NDP) के प्रमुख जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) ने ट्रूडो की लिबरल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved