डेस्क: जन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुमाल कामरा का बचाव किया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में पीके ने कहा कि कुणाल कामरा राजनीति नहीं करते और न ही उनके कोई गलत इरादे हैं. जहां तक मैं कुणाल कामरा को जानता हूं, उन्होंने गलत मकसद से टिप्पणी नहीं की थी.
प्रशांत किशोर ने कहा कि कुणाल कामरा मेरे अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिनसे विवाद पैदा हुआ. लेकिन जहां तक मैं कुणाल कामरा को जानता हूं, उनका कोई गलत मकसद नहीं है. जो लोग सोचते हैं कि वे राजनीति कर रहे हैं. वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे. कामरा पांडिचेरी में रहते हैं.
जन स्वराज पार्टी के चीफ पीके ने कहा कि कुणाल कामरा जैविक खेती करते हैं. इसके साथ ही वह स्टैंडअप कॉमेडी भी करते हैं. उनकी कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है. वह उन लोगों में से हैं जो अपने देश से प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने अपने शब्दों का चयन गलत तरीके से किया हो. अगर उन्होंने ऐसा किया है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि वह देश और उसके संविधान का सम्मान करते हैं. मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दी थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved