• img-fluid

    कांग्रेस में ये बड़ा रोल चाहते हैं प्रशांत किशोर, एडवाइजरी कमेटी को लेकर दिए ये सुझाव

  • August 04, 2021

    नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kumar) के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकलों के बीच पार्टी में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा तेज है. इस मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) जल्द ही फैसला ले सकती है. बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के लिए बड़ी भूमिका चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने पार्टी को कुछ सुझाव भी दिए हैं.

    राष्ट्रीय स्तर की भूमिका चाहते हैं प्रशांत किशोर
    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका और पार्टी के मामलों के निर्णय लेने वाली टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. पार्टी के अंदर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनों में कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर बड़े बदलाव हो सकते हैं और इसके बाद कुछ नई नियुक्तियां की जाएंगी. इसके साथ ही पार्टी में नई समितियां भी बनाई जाएंगी.

    प्रशांत ने दी स्पेशल एडवाइजरी कमेटी बनाने की सलाह
    रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नेतृत्व में एक स्पेशल एडवाइजरी कमेटी बनाने की सलाह दी है, जो राजनीति से जुड़े बड़े फैसले लेगी. प्रशांत किशोर के अनुसार इस कमेटी में ज्यादा सदस्य नहीं होने चाहिए और यह गठबंधन से लेकर चुनावी कैंपेन की रणनीति तक हर राजनीतिक गतिविधि पर चर्चा करके ही आखिरी फैसला ले.


    राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मांगी थी राय
    प्रशांत किशोर (Prashant Kumar) को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वरिष्ठ नेताओं से राय मांगी थी. 22 जुलाई को राहुल गांधी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी. बैठक में राहुल गांधी के अलावा एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ और अंबिका सोनी समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रमुख नेता शामिल हुए थे.

    प्रशांत किशोर ने की थी राहुल, प्रियंका, सोनिया गांधी से मुलाकात
    बता दें कि प्रशांत किशोर (Prashant Kumar) ने 13 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात की थी. इसके बाद कई तरह से कयास लगाए गए थे और यह बात सामने आई थी कि वह 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए बड़ी योजना तैयार कर रहे हैं.

    Share:

    Tokyo Olympics: कुश्ती में भारतीय पहलवानों का जलवा, सेमीफाइनल में पहुंचे रवि दहिया और दीपक पूनिया

    Wed Aug 4 , 2021
    टोक्यो: भारतीय पहलवानों ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में बुधवार के दिन अपना जलवा दिखाया है. रेसलर रवि दहिया (Ravi Dahiya) और दीपक पूनिया (Deepak Poonia) दोनों ने ही कुश्ती के सेमीफाइनल (semi-finals) में जगह बना ली है और भारत को मेडल की उम्मीद दी है. रवि कुमार ने बुल्गारिया के रेसलर को किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved