• img-fluid

    बंगाल चुनाव नतीजों में सही साबित हुए Prashant Kishor , फिर भी अचानक क्‍यों लिया ‘संन्यास’?

  • May 02, 2021

    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों (West Bengal Election Result) से पहले ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant kishor) ने बड़ा ऐलान किया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि अब वे चुनाव प्रबंधन के कामकाज से संन्यास ले रहे हैं.

    प्रशांत किशोर ने क्यों लिया संन्यास?
    एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि वे आगे अब ये काम नहीं करेंगे यानी प्रशांत किशोर अब चुनाव प्रबंधन के काम से संन्यास ले चुके हैं. जबकि चुनाव नतीजों से पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि बंगाल में BJP अगर दहाई का आकंड़ा पार कर ले तो वे संन्यास ले लेंगे लेकिन अब जबकि बीजेपी 100 से नीचे है, फिर भी प्रशांत किशोर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

    इतने बड़े फैसले की वजह?
    प्रशांत किशोर पहले भी कई बार इस काम से संन्यास लेने की बात कह चुके हैं. टीवी चैनल की तरफ से जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह कभी भी इस काम को नहीं करना चाहते थे. न चाहते हुए भी इस काम में आ गए अब IPAC में उनसे काबिल कई लोग हैं जो इस काम को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएंगे.

    PK का अगला प्लान क्या?
    चुनाव प्रबंधन के काम को छोड़ने के बाद प्रशांत किशोर (Prashant kishor) आगे क्या करेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ न कुछ तो जरूर करूंगा. थोड़ा सोचने के लिए समय दीजिए.’ उन्होंने कहा कि इस समय थोड़े ब्रेक की जरूरत है. उन्होंने आगे राजनीति में जाने के भी संकेत दिए हैं.

    Share:

    बंगाल फतह के बाद दीदी की अपील-अभी न निकालें विजय जुलूस, कोरोना से लड़ना प्राथमिकता

    Sun May 2 , 2021
    पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamta Banarjee Victory In Bengal) ने एकबार फिर जीत की हैट्रिक लगा दी है. दीदी के गढ़ में सेंध लगाने का बीजेपी का सपना सिर्फ सपना ही रह गया. बंगाल में टीएमसी 200 के पार पहुंच गई है, वहीं बीजेपी सिर्फ 81 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है. भारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved