कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive socialist party) उत्तर प्रदेश के सभी जिलों (All districts of Uttar Pradesh) में अपने उम्मीदवारों को आने वाले विधानसभा चुनाव में उतारेगी। इसके साथ ही वर्तमान में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यह बात कानपुर जनपद आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Party national president Shivpal Singh Yadav) ने पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी दम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके लिए संगठन को बराबर मजबूत किया जा रहा है और सभी सीटों पर प्रसपा उम्मीदवार सत्ताधारी पार्टी को हराने का काम करेगी। गठबंधन के सवाल पर कहा कि उनके साथ जो भी दल सहयोग में आएंगे, उनका स्वागत होगा। इस दौरान उन्होंने भतीजे अखिलेश यादव की पार्टी को लेकर कोई भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर भी हमला बोला। कहा कि, प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार पूरी तरह से फेल है। युवाओं को रोजगार, किसान इसकी बानगी हैं और सभी परेशान है। प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved