• img-fluid

    देश के कई शहरों में पहुँच रहा महाकाल का प्रसाद

  • December 03, 2022

    • ज्यादा मांग दिल्ली और पंजाब से-देश के लगभग सभी बड़े शहरों में ऑनलाइन व्यवस्था है भेजने की

    उज्जैन। महाकाल का लड्डू प्रसाद देश के सभी शहरों में पहुँचने लगा है। केवल कोरोना के कारण यह व्यवस्था पूरी तरह बंद हो गई थी जो पिछले साल जुलाई से फिर शुरू हुई थी। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से महाकाल का लड्डू प्रसाद देश के विभिन्न शहरों में पहुँच रहा है। लोग इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी करा रहे हैं। महाकाल के लड्डू प्रसाद को पिछले वर्ष एफएफसीआई का प्रमाण पत्र मिल चुका है और शुद्धता की रेटिंग में महाकाल का लड्डू प्रसाद खरा उतरा है। महाकाल का लड्डू प्रसाद वैसे तो महाकाल में काउंटर लगाकर बेचा जाता है लेकिन ऑनलाइन भी श्रद्धालु आर्डर देते हैं, जिसे सप्ताह में 3 दिन पोस्ट ऑफिस के द्वारा कोरियर के माध्यम से भेजा जाता है। महाकाल मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग दिल्ली से सटे क्षेत्रों की रहती है।



    इसके अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, लखनऊ और आंध्र प्रदेश तथा गुजरात में भी महाकाल के लड्डू का प्रसाद बड़ी संख्या में ऑनलाइन ऑर्डर किया जा रहा है। महाकाल का लड्डू प्रसाद बनाने में शुद्धता का पूरा ध्यान रखा जाता है और इसमें सामग्री भी पूर्ण रूप से सही डाली जाती है। महाकाल का लड्डू बनाने में बेसन, रवा, शक्कर और काजू, बादाम तथा सांची के शुद्ध घी का उपयोग होता है। बाजार में यही लड्डू 400 रुपए किलो तक मिलते हैं, वहीं महाकाल मंदिर में यह लड्डू 300 किलो में उपलब्ध है। सबसे ज्यादा महाकाल के प्रसाद की ऑनलाईन मांग दिल्ली और पंजाब से बनी हुई है। डाक विभाग के माध्यम से इसे पहुँचाया जाता है।

    Share:

    इधर आमरण अनशन उधर मिल के मकानों की तुड़ाई शुुरु

    Sat Dec 3 , 2022
    पहले खाली हो चुके चाल के 25 मकानों को हटाया जा रहा-जेसीबी, पुलिस बल के साथ सुबह से पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी-कल से आमरण अनशन पर बैठे थे मिल परिसर के रहवासी उज्जैन। बिनोद बिमल मिल की जमीन से मकान हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने आज सुबह शुरू कर दी। अधिकारियों के मुताबिक आज सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved