• img-fluid

    प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन उनके आवास पर, अंतिम संस्कार लोधी रोड में होगा

  • September 01, 2020

    नई दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का का अंतिम संस्कार आज (मंगलवार) दोपहर दो बजे लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर होगा। उनके पार्थिव शरीर को सुबह सवा 9 बजे दिल्ली के 10 राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा।

    पूर्व राष्‍ट्रपति एवं भारत रत्न मुखर्जी का सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रिफरल अस्पताल में निधन हो गया था। वह 84 वर्ष के थे और कोरोना के चलते तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। भारत सरकार ने मुखर्जी की याद में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। ऐसे में छह सितंबर तक पूरे भारत में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है।

    प्रणब मुखर्जी के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह सवा 9 बजे से सवा 10 बजे तक गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सुबह सवा 10 बजे से 11 बजे तक अन्य गणमान्य व्यक्ति श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे। 11 बजे से 12 बजे के बीच आम जनता श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेगी।

    कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों और अन्य कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल के कारण पूर्व राष्ट्रपति के अवशेष को सामान्य गन कैरिज की जगह हार्स वैन में ले जाया जाएगा। गृह मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

    Share:

    दंपत्ति नहीं दे पाया डिलीवरी के रूपये तो बेचना पड़ा नवजात

    Tue Sep 1 , 2020
    आगरा। आगरा के एक रिक्शा चालक 45 वर्षीय शिवचरण और उसकी 36 वर्षीय दंपत्ति बबिता ने पिछले हफ्ते एक बच्चे को जन्म दिया था। वे उत्तरप्रदेश के आगरा में शंभू नगर इलाके में किराए के कमरे में रहने वाले है। दंपती की यह पांचवी संतान की डिलीवरी सर्जरी से होने पर अस्पताल वालों ने उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved