पणजी। प्रमोद सावंत ने विधानसभा में लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उनके साथ ही, रवि नाईक, नीलेश कब्रल, विश्वजीत राणे, माविन गुदिन्हो, सुभाष शिरोडकर को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई वरिष्ठ BJP नेता शामिल हुए हैं. इससे पहले, पीएम आज 10 बजे गोवा एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उनका स्वागत राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर और प्रदेश के अध्यक्ष सदानंद सेठ ने किया।
मुखर्जी स्टेडियम में हुआ समारोह
गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रमोद सावंत सरकार का शपथ ग्रहण हुआ, वहीं समारोह में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, असम के मुख्यमंत्री हेमंत शर्मा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल,कर्नाटक के मुख्यमंत्री व स्वराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,मणिपुर के वीरेंद्र सिंह शामिल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved