img-fluid

विधानसभा में अश्लील वीडियो देख रहे नेताजी पर प्रकाश राज ने कसा तंज, कहा- कुछ तो शर्म करो

March 31, 2023

डेस्क। भारत के राजनेता किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने एक्शन को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में, त्रिपुरा से भाजपा विधायक जादब लाल नाथ का पॉर्न देखते हुए वीडियो वायरल हुआ। खबर है कि जब विधानसभा सत्र चल रहा था तो यह नेता जी पीछे बैठकर पॉर्न देख रहे थे। इसी वक्त किसी ने पीछे से नेता जी का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इस मामले में एक्टर प्रकाश राज ने अपना रिएक्शन दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता जादब लाल नाथ का यह वीडियो हाल फिल्हाल का ही बताया जा रहा है। इस वीडियो में नेता जी सदन में बैठे नजर आ रहे हैं और फोन में कुछ करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान किसी शख्स ने पीछे से उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया है. जिसे बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और फिल्मी जगत के कई सेलेब्स इस पर अपना रिएक्सन दे रहे हैं।


हाल ही में, त्रिपुरा से भाजपा विधायक जादब लाल नाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पॉर्न वीडियो देखते नजर आ रहे हैं। बीजेपी नेता के इस वायरल वीडियो पर मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने अपना रिएक्शन दिया है। राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर प्रतिक्रिया देने वाले एक्टर ने बीजेपी विधायक की इस हरकत को शर्मनाक बताया।

गौरतलब है कि जादब लाल नाथ का विधानसभा में पॉर्न देखना भारी पड़ गया। इस मामले पर एक्टर प्रकाश राज ने नेता का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्लू जेपी। शेम।’ अभिनेता के इस ट्वीट को देख यूजर्स ने भी नेता की क्लास लगानी शुरू कर दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘इस पर तो मूवी बननी चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पॉर्न देखने वाले हमारे देश चला रहे हैं, भविष्य तो चौपट ही लग रहा है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘वाह नेता जी जवानी के दिन वापस आ गए आपके तो।’

बता दें कि त्रिपुरा के बीजेपी अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है और उनसे इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, खुद जादब ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया और कहा है कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है।

Share:

अब अतीक जेल में कैदी नंबर 17052, पहनने होंगे बंदियों वाले कपड़े

Fri Mar 31 , 2023
प्रयागराज (Prayagraj) । उमेश पाल अपहरण कांड (umesh pal kidnapping case) में उम्रकैद की सजा पाए माफिया अतीक अहमद (Ateek Ahmed) अब सजायाफ्ता कैदी बन गया। अहमदाबाद के साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में बंद अतीक को कैदी नंबर 17052 एलॉट कर दिया गया। साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में अब अतीक इसी नाम से पुकारा जाएगा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved