अमृतसर । देशभर में (Across the Country) श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व (Prakash Parv of Shri Guru Gobind Singh Ji) श्रद्धापूर्वक मनाया गया (Was celebrated with Devotion) ।
सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब में भी सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब पहुंचे। श्रद्धालुओं ने यहां आकर मत्था टेका, पवित्र सरोवर में स्नान किया और मन की शांति के लिए गुरु घर में अरदास की। उन्होंने गुरु घर की खुशियां प्राप्त की और देश-दुनिया में अमन-शांति की कामना की।
इस विशेष अवसर पर सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब में जलोह साहिब सजाए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन का सौभाग्य मिले। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अकाल तख्त साहिब पर जालो साहिब सजाए गए। रात को शिरोमणि कमेटी की ओर से दीपमाला सजाई जाएगी और आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा, ताकि इस पर्व को और भी धूमधाम से मनाया जा सके।
एक श्रद्धालु ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही महान है, इसलिए आज हम इतनी ठंड के बावजूद मत्था टेकने आए हैं। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझती हूं कि मुझे यहां पर मत्था टेकने का मौका मिला। वैसे तो मैं यहां पर कई बार आ चुकी हूं। लेकिन, मेरा बहुत ही मन था कि मैं आज के जनवरी में सर्दियों में वो भी आज के दिन आईं। यह मेरी श्रद्धा थी, वहीं एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि आज प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमृतसर के गोल्डन टेंपल में आकर माथा टेक रहे हैं। श्रद्धालुओं के बीच में उत्साह का भी माहौल देखने को मिल रहा है। आज का दिन हमारे लिए कई मायनों में अहम है। यह दिन हमारे लिए गरिमापूर्ण है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved