कोरोना संक्रमण के चलते फिल्मों का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का सिलसिला जारी है। हाल ही में अनुष्का शर्मा की फिल्म बुलबुल और अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हुई थी। वहीं अब प्रकाश झा की फिल्म परीक्षा- द फाइनल टेस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज होने जा रही है।
परीक्षा का प्रदर्शन 50 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में हो चुका है। फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है। फिल्म में एक बुच्ची नाम का रिक्शावाला है, जो अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए जी जान लगा देता है।
प्रकाश झा की फिल्में खासतौर पर सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती हैं। जैसे गंगाजल, अपहरण, राजनीति, सत्याग्रह जैसी फिल्मों में उन्होंने समाज के गंभीर मुद्दों को उठाया है। परीक्षा- द फाइनल टेस्ट भी एजुकेशन सिस्टम पर एक वार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद पर आधारित है।
इस फिल्म में प्रियंका बोस, आदिल हुसैन, संजय सूरी और बाल कलाकार शुभम झा भी इस फिल्म में नजर आएंगे। प्रकाश झा की परीक्षा- द फाइनल टेस्ट को देखने के लिए अब आपको इंतेजार नहीं करना पड़ेगा। फिल्म 6 अगस्त को ज़ी 5 पर रिलीज हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved