• img-fluid

    प्रकाश झा ने छेड़ा बॉलीवुड बनाम हॉलीवुड विवाद, कहा- ‘भारतीय अभिनेताओं को नहीं पता अभिनय क्या होता है’

  • May 12, 2022


    डेस्क। “मुझे भारत में काम करने वाले अभिनेताओं से नफरत थी। उन्हें नहीं पता कि अभिनय क्या होता है।” यह बात वेब सीरीज आश्रम 3 के निर्देशक प्रकाश झा ने कही। दरसअल फिल्म ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’ और ‘आरक्षण’ जैसी प्रशंसित फिल्मों का निर्देशन करने वाले प्रकाश झा हाल ही में गोवाफेस्ट 2022 में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान निर्देशक ने हॉलीवुड बनाम बॉलीवुड विवाद छेड़ते हुए चौंका देने वाला बयान दिया है।

    इस चीज से मिलता है आत्मविश्वास
    फिल्मों से ओटीटी तक के सफर पर बात करते हुए प्रकाश झा ने कहा, मैं अपने क्राफ्ट को बेहतर बनाने के लिए लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में आयोजित होने वाली अभिनय कार्यशालाओं में भाग लिया करता था। मैं चुपचाप तरीके से जाकर अपना नामांकन कराता था। और अभिनेता की भाषा को समझता था। मैंने कक्षाओं में शेक्सपियर और अन्य नाटकों का प्रदर्शन किया है, जिससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला है।”


    क्या है हॉलीवुड और बॉलीवुड में अंतर?
    प्रकाश झा का मानना है कि “हॉलीवुड अभिनेताओं और बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच यही अंतर है। वहां के अभिनेता कार्यशालाओं में भाग लेते हैं और अपनी कला का अभ्यास और सुधार करते रहते हैं”।

    इस वजह से भारतीय अभिनेताओं से करते हैं नफरत
    निर्देशक आगे कहते हैं, ‘भारतीय अभिनेता के प्रोफेशनल बिहेवियर के कारण मुझे उनके साथ काम करना पसंद नहीं था। मुझे भारत में काम करने वाले अभिनेताओं से नफरत थी। वह नहीं जानते कि अभिनय क्या है। किसी भी अभिनेता ने मुझसे कभी ये सवाल किया ही नहीं कि शूट कब होगा, टाइमिंग क्या होगी, कहां शूट करेंगे, एक्शन सीक्वेंस कैसे होंगे आदि।

    वर्कफ्रंट : वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ का अगले सीजन रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है, जो नकली धर्मगुरुओं और धार्मिक गुरुओं पर आधारित क्राइम ड्रामा सीरीज है। एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग इस शो में बॉबी देओल प्रमुख भूमिका में हैं और सहायक भूमिकाओं में चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर और त्रिधा चौधरी भी हैं।

    Share:

    कोरोना की बड़ी सुनामी आएगी!, जुलाई तक चीन में हो सकती है 16 लाख मौतें

    Thu May 12 , 2022
    चीन। चीन में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट तबाही मचा रहा है, लेकिन अब यहां ‘सुनामी’ आने का अंदेशा जताया गया है, चीन की फूडान यूनिवर्सिटी की स्टडी ने अनुमान लगाया है कि अगर चीन ने अपनी जीरो-कोविड पॉलिसी में ढील दी तो जुलाई तक 16 लाख से ज्यादा मौतें हो सकतीं हैं। फूडान यूनिवर्सिटी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved