नई दिल्ली । अयोध्या में बन रहा राम मंदिर देश में एकता का मंदिर है और विभिन्न धर्मों के लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. यह बात रविवार को यहां केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कही. दिल्ली भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जावड़ेकर ने कहा कि ‘राम जन्मभूमि आंदोलन’ देश के स्वाभिमान के लिए आंदोलन था. कार्यक्रम का आयोजन राम मंदिर निर्माण में बड़ी राशि देने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए किया गया था.
उन्होंने कहा, ‘‘राम जन्मभूमि पर बन रहा राम मंदिर देश की एकता का मंदिर है. राम देश को एकजुट करते हैं और देश की एकता के प्रतीक हैं.’’ जावड़ेकर ने आगे कहा, ‘देश में लाखों मंदिर हैं, लेकिन जब विदेशी आक्रमणकारी आए, बाबर आए, तो उन्होंने राम मंदिर को ही क्यों तोड़ा? क्योंकि उन्हें समझ आ गया था कि इस देश के प्राण अगर कहीं है तो राम मंदिर में है. इसलिए राम मंदिर पर आक्रमण करके एक विवादित ढांचा बनाया गया. वो मस्जिद नहीं थी. क्योंकि जहां इबादत नहीं होती वो मस्जिद नहीं होती. वहां कभी धार्मिक कार्य नहीं हुए.’
उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को कारसेवक के रूप में हम भी अयोध्या में उपस्थित थे. हम एक रात पहले वहां सोए हुए थे. बाबरी मस्जिद के तीन गुंबद दिख रहे थे. अगले दिन दुनिया ने देखा कि किस तरह से ऐतिहासिक भूल को ठीक कर दिया गया. आज अयोध्या में बनने जा रहा भव्य राम मंदिर देश में एकता का मंदिर है. जावड़ेकर ने आगे कहा कि राम देश को एकजुट करते हैं. आज विभिन्न धर्मों के लोग राम मंदिर का समर्थन कर रहे हैं.
राम मंदिर निर्माण में दान देने वालों को किया सम्मानित
गौरतलब है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान में दान देने वालों को सम्मानित करने के लिए रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हुए थे. उन्होंने सभी देशवासियों से श्रद्धानुसार अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए दान देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘यदि हम राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से मदद मांगेंगे तो वे खुशी से दान देंगे. हमें हर घर पहुंचना है. लोग 10 रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक दे रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved