• img-fluid

    9.3 किलोग्राम सोने की तस्करी के मुख्य आरोपित प्रकाश चंद सांखला गिरफ्तार

  • May 28, 2021

    दुर्ग। भोपाल, इंदौर और रायपुर इकाइ के डीआरआई (DRIs of Bhopal, Indore and Raipur units) अधिकारियों ने 9.3 किलोग्राम सोने की तस्करी में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद सांखला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त सोने की कीमत 4.64 करोड़ है।
    राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) इंदौर जोनल यूनिट को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि तीन व्यक्ति भारी मात्रा में तस्करी का सोना ले जा रहे हैं और 24 मई को एक कार (एमपी 15 सीए 9382) से सागर आ रहे हैं। इसी क्रम में संदिग्ध वाहन के लिए निगरानी की गई और डीआरआई भोपाल क्षेत्रीय इकाई और इंदौर क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने सागर (एमपी) से पहले राजमार्ग पर एक कार को रोका। तलाशी लेने पर कार में छिपी एक विशेष रूप से दराज के अंदर 7.8 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें बरामद की गईं। कार में सवार तीनों लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बाद में मुख्य फाइनेंसर और खरीदार की भी पहचान कर सागर से गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करी के सोने और वाहन को छुपाने और परिवहन के लिए जब्त कर लिया गया। सभी चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें आर्थिक अपराध न्यायालय, सागर द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुख्य फाइनेंसर और खरीदार ने खुलासा किया कि उनके सिंडिकेट (एक जौहरी) का प्रकाश चंद सांखला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में है जो तस्करी के इस सोने को संभालने में शामिल था।

    रायपुर क्षेत्रीय इकाई के डीआरआई अधिकारियों द्वारा तुरंत अनुवर्ती कार्रवाई की गई और दुर्ग में एक प्रसिद्ध जौहरी प्रकाश चंद सांखला के परिसर की तलाशी ली गई। 1.5 किलो सोना और 64.85 लाख नकद जब्त किया गया। दुर्ग के जौहरी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आज प्रकाश चंद सांखला छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कॉमर्स दुर्ग जिले के उपाध्यक्ष बहुचर्चित सराफा व्यवसायी को राजस्व खुफ़िया निर्दशालय के अधिकारियो ने कस्टम एक्ट 1962 की धारा 135/104 के तहत गिरफ्तार किया है। संध्या 4 बजे के करीब रायपुर के प्रथम श्रेणी दण्डाधिकारी विजय सोनी के न्यायालय मे पेश किया गया। अदालत द्वारा प्रकाश चंद सांखला के जमानत की याचिका को खारिज कर दिया गया तथा डीआरआई द्वारा जांच के लिए सागर ले जाने की अनुमति अदालत से मांगी गई थी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है आगे जांच के लिए दिया राई प्रकाश चंद सांखला को सागर लेकर जाएगी। वही प्रकाश चंद सांखला के भतीजे से अभी भी पूछताछ जारी है।



    उल्लेखनीय है कि कस्टम चोरी के मामले मे सागर मध्यप्रदेश व राजनांदगांव मे राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा गत दिवस मारे गये छापे के बाद मिले इनपुट के आधार पर 25 मई मंगलवार को सांखला के निवास व दुकान मे छापे मारे गये थे। आगे की जांच जारी है। इस महीने की शुरुआत में डीआरआई इंदौर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने लगभग 40 करोड़ मूल्य का लगभग 18 किलोग्राम विदेशी सोना और 4545 किलोग्राम चांदी जब्त की थी और एमपी-सीजी में तस्करी विरोधी अभियानों में 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब हो कि 25 मई को डीआरआई टीम के सदस्यों के साथ लामबंद हुए दुर्ग के व्यापारियों के द्वारा तस्कर प्रकाश चंद सांखला के पक्ष में कोतवाली थाना दुर्ग के परिसर के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था साथ ही जांच कर रहे डीआरआई के टीम के साथ दबाव बनाने के लिए हाथापाई व अभद्र व्यवहार भी किया गया था। परंतु व्यापारियों की एक तस्कर को बचाने की मुहिम कोई काम नहीं आई। अंततः टक्कर प्रकाश चंद सांखला पकड़ा गया।

    Share:

    Sonam Kapoor ने पति से खुलेआम कह दी बिस्तर में आने की बात, फिर ये हुआ

    Fri May 28 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड सितारे कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख जाते हैं जिसके चलते विवाद हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के साथ. दरअसल सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर(Romantic post share) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved