• img-fluid

    महाराष्ट्र में इस सीट पर गेम खेल गया प्रकाश अंबेडकर का आदमी, मुश्किल में भाजपा

  • April 27, 2024

    डेस्क: सियासी रूप से देश के दूसरे सबसे बड़े सूबे महाराष्ट्र में हर एक सीट का गणित हर रोज बदल रहा है. यहां कुल 48 सीटों पर पांच चरणों में वोटिंग होना है. तीसरे चरण में सात मई को यहां की 11 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें से एक सीट पर भाजपा उलझती दिख रही है. यहां पर वंचित बहुजन अघाड़ी के एक उम्मीदवार ने खेल कर दिया है. इस कारण पूरा गेम बदल गया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को दिल्ली का संसद भवन दिखने लगा है.

    हालांकि अभी यहां वोटिंग में करीब 10 दिन बचे हैं और तब तक हवा का रुख किस ओर होगा अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है. हम बात कर रहे हैं राज्य के सोलापुर लोकसभा क्षेत्र की. यह बीते करीब तीन दशक से एक हॉट सीट बनी हुई है. यहां से कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे तीन बार सांसद रह चुके हैं.

    वीबीए उम्मीदवार ने वापस लिया नाम
    इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां से उनकी बेटी परणीति सुशीलकुमार शिंदे मैदान में हैं. फिलहाल वह इसी इलाके से विधायक हैं. उनके सामने हैं भाजपा के नेता राम सेतपुते. वह भी विधानसभा के सदस्य हैं. इन दोनों के बीच ही मुकाबला है. इस सीट पर प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने राहुल गायकवाड को टिकट दिया था. लेकिन, नाम वापस लेने के अंतिम दिन उन्होंने अपनी उम्मीवादरी छोड़ दी. उन्होंने आरोप लगाया कि वीबीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से सहयोग नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपना नाम वापल लिया है.


    गायकवाड ने आगे कहा कि चुनाव मैदान में उनके बने रहने से भाजपा को फायदा होता. ऐसा होने से भाजपा विरोधी वोट बंट जाते. वह नहीं चाहते कि इस सीट से भाजपा की जीत हो और उसका एक और सांसद संसद भवन पहुंचे. क्योंकि भाजपा सत्ता में आने पर बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान बदलने को दृढ़ संकल्प है. उनके मैदान में रहने से ऐसा संदेश जाता कि वह भाजपा का सहयोग कर रहे हैं.

    गायकवाड का नाम वापस लेना क्यों अहम
    अब सवाल यह है कि गायकवाड के नाम वापस लेने से क्या वाकई कांग्रेस को फायदा होगा? इसका जवाब 2019 के चुनावी नतीजे में छिपा हो सकता है. बीते लोकसभा चुनाव में इस सीट वीबीए के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर खुद मैदान में थे. उस वक्त कांग्रेस की ओर से सुशील शिंदे उम्मीदवार थे. शिंदे 1.58 लाख वोटों से चुनाव हार गए. दूसरी तरफ प्रकाश अंबेडकर को 1.70 लाख वोट मिले.

    तब चुनावी पंडितों का मानना था कि प्रकाश अंबेडकर को मिले वोट आसानी से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में ट्रांसफर करवाए जा सकते थे. अगर ऐसा होता तो सोलापुर में लड़ाई कांटे की हो जाती. हालांकि, यहां की विधानसभा सीटों के गणित लड़ाई को एकतरफा दिखाते हैं. बीते विधानसभा चुनाव में यहां की छह विधानसभा सीटों में से चार पर भाजपा और एक-एक पर कांग्रेस और एनसीपी के उम्मीदवार को जीत मिली थी.

    इसी फॉर्मूले के आधार पर इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में सोलापुर की जंग को कांटे का बताया जा रहा है. लेकिन, 2014 के नतीजे देखने के बाद स्थिति थोड़ी जटिल हो जाती है. 2014 में शिंदे यहां से करीब 1.50 लाख वोटों से हार गए थे. उस चुनाव में भाजपा को 54.43 फीसदी वोट मिले थे. यह संख्या सभी विपक्षी उम्मीदवारों को मिले कुल वोट से अधिक था. सुशील शिंदे सोलापुर से 1998, 1999 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

    Share:

    'मेरे सिंदूर और मंगलसूत्र की रक्षा करें PM मोदी', बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी को किसका डर

    Sat Apr 27 , 2024
    जौनपुर: जौनपुर से पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह सुर्खियों में हैं. अब उनकी पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है. जौनपुर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ श्रीकला रेड्डी ने पीएम मोदी से सिंदूर और मंगलसूत्र की रक्षा करने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि पति और हमारे पूरे परिवार को जान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved