मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में आरक्षण मुद्दे (reservation issue) को लेकर वंचित बहुजन आघाड़ी (Bahujan Aghadi) 25 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में आपक्ष बचाओ जनयात्रा (Apaksha Bachao Jan Yatra) आयोजित करेगी। पार्टी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने इसकी जानकारी दी। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मांग की बिना आवेदन किए लोगों को जारी किए गए कुनबी जाति प्रमाण पत्र को रद्द किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से भी आरक्षण मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने सेज सोयारे अधिसूचना को लागू करने की मांग को कोटा में मिलावट बताया। प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि अदालत ने पहले भी इसके खिलाफ फैसला दे चुकी है।
बता दें कि कुनबी एक कृषि समूह है, जो अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी का हिस्सा है। कुछ ओबीसी कार्यकर्ताओं ने हाल ही में मसौदा अधिसूचना को रद्द करने की मांग करते हुए आंदोलन शुरू किया। उन्होंने सरकार से आश्ववासन की मांग की कि उनका कोटा कम न किया जाए। राज्य में आरक्षण को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने कहा, “राज्य में ओबीसी बनाम मराठा के रूप में दो समूह हैं। ओबीसी नेताओं को आरक्षण के मुद्दे के परिणाम से डर लगता है। जब तक शिवसेना जैसी समृद्ध मराठा समुदाय की पार्टियां है, तब तक कोई रास्ता निकालना संभव नहीं है। इसके अलावा भाजपा, कांग्रेस और राकांपा भी अपना रुख स्पष्ट नहीं करते हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved