• img-fluid

    प्रकाश आंबेडकर ने पवार से की मुलाकात, इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर कही यह बात

  • October 22, 2023

    मुंबई। महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने शनिवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। राज्य में चुनाव से पहले प्रकाश आंबेडकर और शरद पवार की मुलाकात से नए राजनीतिक समीकरण बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।

    हालांकि, एनसीपी प्रमुख के साथ बैठक के बाद आंबेडकर ने साफ किया कि उनका विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हो सकती है, तो उन्होंने न में जवाब दिया।


    दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पवार और आंबेडकर एक साथ दिखे। भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि जब हम दोनों मिले, तो कार्यक्रम में 15 और लोग थे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के बाद हमने पवार के कार्यालय में कॉफी पी। बैठक में एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं।

    यह पूछे जाने पर कि क्या पवार के साथ बैठक के बाद वह भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं, जिसमें महा विकास अघाड़ी के सहयोगी दल कांग्रेस और शिवसेना भी शामिल हैं। आंबेडकर ने इस बात से नकारात्मक उत्तर दिया।

    Share:

    राजस्थान में AIMIM बिगाड़ सकती है समीकरण, ओवैसी ने की और उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा

    Sun Oct 22 , 2023
    जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों का एलान हो गया है। भाजपा-कांग्रेस के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दल भी एक्टिव हो गए हैं। इस बीच एआईएमआईएम का कहना है कि वह विधानसभा चुनाव को लेकर अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। बता दें, पार्टी पहले ही राजस्थान की तीन सीटों का एलान कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved