डेस्क। जनता दल सेक्युलर के नेता प्रज्वल रेवन्ना को विशेष अदालत ने 6 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। प्रज्वल का नाम सेक्स स्कैंडल में सामने आया है। उनके कई अश्लील वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद एक युवक ने आरोप लगाया था कि प्रज्वल ने उसकी मां का शोषण किया है। यह मामला सामने आने के बाद विदेश चले गए थे।
विदेश मंत्रालय ने उनका डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने की बात कही। इसके बाद प्रज्वल ने वीडियो जारी कर विशेष जांच टीम के सामने पेश होने की बात कही थी। वह भारत आ चुके हैं और विशेष अदालत ने उन्हें 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में प्रज्वल के पिता और जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना पर भी आरोप लगे थे और जेल जाने के बाद वह जमानत पर बाहर भी आ चुके हैं। उनके ऊपर लगे अपहरण के आरोपों पर जांच चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved