• img-fluid

    राम मंदिर, पलायन और योगी सरकार का गुणगान… अमित शाह ने भरी हुंकार

  • April 03, 2024

    मुजफ्फरनगर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने योगी सरकार का गुणगान किया और राम मंदिर से लेकर पलायन का मुद्दा भी उठाया. अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाएंगे तो दूसरी तरफ उनके विरोधी एकजुट होकर भ्रष्टाचार को बचाने के लिए महारैली का आयोजन करते हैं.

    अमित शाह यहां बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान के समर्थन में प्रचार करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने चौ. चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान दिया लेकिन उसी दिन दिल्ली में विपक्षी दल हमारी सरकार के विरोध में रैली कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 12 लाख करोड़ के घपले करने वाले आज एकजुट हो गए हैं. लेकिन एक बात साफ कर देता हूं कि भ्रष्टाचारियों जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता.


    चौ. चरण सिंह का नाम लेकर भाषण की शुरुआत
    अमित शाह ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मैं उस भूमि पर आया हूं जहां चौ. चरण सिंह ने देश भर के किसानों के लिए अपनी आवाज बुलंद की थी. उस महान किसान नेता चौ. चरण सिंह को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का काम हमारी सरकार ने किया.

    अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि पीएम ने गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए काफी काम किया है. इस क्षेत्र में गुड़ और गन्ना के लिए उन्होंने ऐसी नीति बनाई जिससे किसानों के जीवन में बड़ा सुधार आया. उन्होंने कहा प्रदेश में पूर्व की सरकारों के समय में चीनी मिलें बंद हुईं लेकिन अब नई चीनी खोलने का काम किया गया.

    पश्चिमी यूपी से अब गुंडों का पलायन होने लगा है
    अमित शाह ने यहां राम मंदिर का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उस पार्टी ने सत्तर साल तक उस मामले को लटका कर रखा लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया. गृहमंत्री ने यहां एक बार फिर पलायन का मुद्दा उठाया और कहा कि कहा कि एक समय था जब यहां इज्जत की जिंदगी जीने वालों का पलायन होता था लेकिन अब योगी आदित्यनाथ की सरकार के कार्यकाल में गुंडों का पलायन हो रहा है.

    Share:

    कांग्रेस को बड़ा झटका, बॉक्सर विजेन्द्र सिंह BJP में शामिल

    Wed Apr 3 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भाजपा का हाथ थाम लिया है. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लाइन पोस्ट की थी, इसके बाद ही ये संभावना जताई जाने लगीं थी कि विजेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved