• img-fluid

    प्रह्लाद पटेल का तंज, कहा, ‘कांग्रेस में थका हुआ नेतृत्व नहीं ले पा रहा फैसला’

  • October 11, 2023

    नरसिंहपुर (Narsinghpur)। मध्‍यपदेश विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Assembly Elections) का नगाड़ा बजते ही प्रचार-प्रसार और जोर पकड़ने लगा है। नेता भी एक दूसरे पर तंज कसने से नहीं चूक रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) ने दावा किया है कि बीजेपी 2023 में 2003 का नतीजा दोहराने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चुनाव मैदान में कहीं नहीं टिक रही है और कांग्रेस में थका (कमलनाथ) हुआ चेहरा हैं, जिसे मतदाता स्वीकार नहीं करेंगे। कांग्रेस की ओर तक से अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित न किए जाने को लेकर भी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सवाल उठाए हैं।



    बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है। प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारना पार्टी की पांच राज्यों के चुनाव के लिए बनाई रणनीति का हिस्सा है। वे पार्टी के इस फैसले से बेहद खुश हैं और उन्हें लगता है कि बाकी सांसद भी खुश होंगे। अपने गृह नगर नरसिंहपुर सीट से अपने भाई और वर्तमान विधायक जालम सिंह पटेल की जगह चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल होगी। परिवारवाद की राजनीति करने वालों के लिए एक संदेश है।

    प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि उनके भाई ने पार्टी के इस फैसले के लिए अपनी विधायकी का त्याग किया है. वरना उन्होंने राजनीति में भाई-भाई, मां-बेटा में लड़ाई देखी है. बीजेपी की सरकार बनने पर कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इस पर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण सवाल नहीं है। हमने इस बार तीन माह पहले टिकट घोषित कर दिया जबकि जो कांग्रेस 6 माह पहले उम्मीदवार घोषित करने की बात कर रही थी उसके एक भी नाम अभी तक डिक्लेअर नहीं हुए. तुलना इस पर होनी चाहिए. कमलनाथ अभी भी हिल-डुल रहे है। कांग्रेस में थका हुआ कमजोर नेतृत्व है. इसलिए वह फैसला कर नहीं पा रहे हैं।

    केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जीतने वाले विधायकों के नम्बर पर दावा किया कि इस बार के चुनाव में भी 2003 के नतीजे की पुनरावृत्ति होगी। यहां बताते चले कि साल 2003 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उमा भारती के नेतृत्व में 174 सीट पर धमाकेदार जीत हासिल की थी। आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित कई सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है।

    Share:

    NASA: सूर्य के अनदेखे राज खोलेंगे भारतीय मूल के वैज्ञानिक बड़जात्या, सौंपी मिशन की बड़ी जिम्‍मेदारी

    Wed Oct 11 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। बड़जात्या (Barjatya)फ्लोरिडा में एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी में भौतिकी के प्रोफेसर(professor) हैं। उन्होंने बताया कि एटमास्फेरिक परटरबेशंस अराउंड द इक्लिप्स पाथ (एपीईपी) नामक इस मिशन (Mission)का उद्देश्य यह देखना है कि सूर्य की रोशनी (lights)में अचानक आई कमी हमारे ऊपरी वायुमंडल को किस तरह प्रभावित करती है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved