प्राग। रोमानिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप डब्ल्यूटीए प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं।
हालेप ने शनिवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन इरीना कामेलिया बेगु को 7-6(2), 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उनका सामना तीसरी सीड बेल्जियम की एलिसे मरटेंस से होगा।
जीत के बाद उन्होंने कहा, “मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस नहीं खेला, लेकिन वह भी थकी हुई थी। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मैच था। मैं इससे बेहद खुश हूं कि मैं इसे जीत सकती हूं। उनके खिलाफ खेलना हमेशा से मुश्किल रहता है। वह एक शानदार खिलाड़ी है।”
वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में मरटेंस ने क्रिस्टिना प्लिस्कोवा को 7-5, 7-6(4) से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। मरटेंस ने इस जीत के बाद कहा, यह काफी करीबी मुकाबला था। हम दोनों ने अच्छी सर्व की, इसलिए एक दूसरे की लय को तोड़ पाना कठिन था। इसलिए शुरूआत से ही अंक लेना मुश्किल रहा।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved