प्राग। रोमानिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप प्राग ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। हालेप ने पहले दौर में तकरीबन ढाई घण्टे तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्लोवेनिया की पोलोना हारकोग को 6-1, 1-6, 7-6 (3) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
जीत के बाद हालेप ने कहा, “मैं जानती थी कि यह मुश्किल मैच होने वाला है। हमारे सभी मैच काफी लंबे और मुश्किल रहे हैं। वह मुझे काफी अच्छे से जानती हैं, हम जूनियर्स में साथ खेले हैं।”
वहीं एक अन्य मुकाबले में क्रोएशिया की स्टार खिलाड़ी पेट्रा मार्टिक ने 1 घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले में रूस की वारवारा ग्राचेवा को 7-6(2), 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। मार्टिक ने मंगलवार को खेले गए मैच में मेडिकल टाइम आउट लिया और अंत में मैच अपने नाम करने में सफल रहीं।
मैच के बाद मार्टिक ने कहा, यह आसान नहीं था, खासकर पहला सेट। दुर्भाग्यवश अच्छी सर्विस नहीं कर सकी लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि टाई ब्रेक में मेरे खेल का स्तर ऊपर उठा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved