पार्टी में टूट के बाद पहली बार बोले शरद पवार
मैंने कभी सोचा नहीं वो दगा करेंगे… वंशवाद मुझे पसंद नहीं
मुंबई। पार्टी टूटने के बाद पहली बार एक साक्षात्कार में राकांपा नेता शरद पवार ने कहा कि न तो मैं थका हूं और न ही रिटायर हुआ हूं। अजीत मुझे रिटायर करने वाले कौन होते हैं? मैं फिर पार्टी को खड़ा करूंगा। उन्होंने बगावत के लिए प्रफुल्ल पटेल को जिम्मेदार बताया और कहा कि वे ही असली गुनहगार हैं। हारने के बावजूद मैंने उन्हें मंत्री बनवाया था।
राकांपा की बैठक में प्रफुल्ल पटेल ने ही अध्यक्ष पद के लिए मेरा नाम आगे बढ़ाया था। ऐसे में वह बागी होंगे मैंने नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि भाजपा और हमारी विचारधारा अलग है। भाजपा ने 3 बार राकांपा के साथ शामिल होने की बात की, लेकिन हम तीनों ही बार भाजपा के साथ नहीं गए। भाजपा हिंदुत्व की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि मैं वंशवाद की राजनीति के खिलाफ हूं, इसलिए बेटी सुप्रिया सुले को मंत्री नहीं बनाया, जबकि अजीत पवार को मैंने 4 बार राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved