img-fluid

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से बढ़ी उपभोक्ताओं की संख्या, कनेक्शन के लिए घटा इंतजार का समय

April 21, 2023

नई दिल्ली। देश में पिछले 9 वर्षों में रिकॉर्ड 17 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए हैं। इससे कुल कनेक्शन मार्च, 2023 तक 31.26 करोड़ के पार पहुंच गया है। इस दौरान इसमें दोगुना की वृद्धि हुई है। अप्रैल, 2014 में सक्रिय गैस कनेक्शनों की संख्या 14.52 करोड़ थी।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, एलपीजी कनेक्शन में तेज वृद्धि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के कारण हुई है। 2016 में इसका कवरेज केवल 62 फीसदी था जो 2022 में बढ़कर 104.1 फीसदी हो गया। पहले एलपीजी सिलिंडर के लिए 7-24 दिन तक इंतजार करना पड़ता था। अब यह मांग के आधार पर उपलब्ध है और 24 घंटे में रिफिल भी हो जाती है।

पहले केवल 14.2 किलो वाला सिलिंडर ही होता था। लेकिन अब 5 किलो का भी सिलिंडर तेल मार्केटिंग कंपनियां दे रही हैं, क्योंकि कुछ ग्राहक कम उपयोग के कारण छोटे सिलिंडर पसंद करते हैं। पीएमयूवाई एक मई, 2016 को लॉन्च हुई थी। इसके तहत मुफ्त गैस कनेक्शन गरीबों को दिया जाता है।

हाल में मिली थी 200 रुपये सब्सिडी
30 जनवरी, 2023 तक पीएमयूवाई के तहत कुल 9.58 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए थे। 24 मार्च, 2023 को केंद्रीय कैबिनेट ने पीएमयूवाई ग्राहकों को 14.2 किलो सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी की मंजूरी दी थी। यह सब्सिडी साल में 12 सिलिंडर पर मिलती है। इस योजना में किसी भी तरह का डिपॉजिट नहीं लगता है। पहली एलपीजी रिफिल के साथ गैस स्टोव भी मुफ्त में दिया जाता है। नौ साल में एलपीजी सिलिंडर की कीमत करीब ढाई गुना बढ़कर 1,100 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।


ज्यादा आवेदन मिलने पर बढ़ाया गया लक्ष्य
शुरू में गरीबी रेखा के नीचे 5 करोड़ महिलाओं तक इस कनेक्शन को देने का लक्ष्य रखा गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 8 करोड़ महिलाओं तक का लक्ष्य रखा गया। हालांकि, उज्जवला-2.0 को 10 अगस्त, 2021 को शुरू किया गया और फिर एक करोड़ और गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया। इस लक्ष्य को 31 जनवरी, 2022 को पूरा कर लिया गया था।

  • ज्यादा आवेदन मिलने पर सरकार ने एक बार फिर इस योजना को बढ़ाकर 60 लाख और ज्यादा कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा।
  • 2019-20 में जो प्रति व्यक्ति पीएमयूवाई के तहत गैस खपत 3.01 रिफिल होती थी, वह 2021-22 में बढ़कर 3.66 रिफिल हो गई।
  • पीएमयूवाई के अमल से करीब एक लाख लोगों को एलपीजी वितरण व्यवस्था में रोजगार भी मिला।

कोरोना में 14 करोड़ को मुफ्त एलपीजी रिफिल
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोरोना की शुरुआत में 14 करोड़ से ज्यादा मुफ्त एलपीजी रिफिल पीएमयूवाई के तहत दिया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा लाभान्वित हुईं हैं।

Share:

7 सीटर स्कूली वाहन दौड़ सकते हैं प्रदेश में

Fri Apr 21 , 2023
– इंदौर परिवहन कार्यालय ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव, दिल्ली के मॉडल को मध्यप्रदेश में भी लागू करने का सुझाव –  पिछले कुछ सालों से सिर्फ 13 सीटर वाहनों को ही मिल रही है अनुमति, रोक के बाद ज्यादातर वाहन गैर-इजाजती इंदौर। प्रदेश में जल्द ही 7 सीटर वाहनों को भी स्कूली वाहनों (school vehicles) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved