• img-fluid

    Pradeep Pandey ने किया अपने ‘इश्क’ का इजहार, वीडियो वायरल

  • April 21, 2023

    मुंबई (Mumbai)। भोजपुरी (Bhojpuri) सिने गलियारे में सुपर स्टार प्रदीप पांडेय (Pradeep Pandey) चिंटू और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के ‘इश्क’ के चर्चे इन दिनों खूब हैं, लेकिन अब खबर ये है कि चिंटू ने अपने ‘इश्क’ (ishk) का इजहार काजल के हाथों को चूमकर किया है। यह खबर आग की तरह फिल्म इंडस्ट्री में फैली गई, क्योंकि चिंटू के ‘इश्क’ (ishk) का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चिंटू बेहद रोमांटिक अंदाज में आंखों में आंखें डाले और काजल के हाथों को थाम कर अपने ‘इश्क’ का इजहार कर रहे हैं। चिंटू के इस प्रेम भरे आग्रह को काजल मना भी नहीं कर पाईं और काजल ने भी चिंटू के ‘इश्क’ को स्वीकार कर लिया।



    चिंटू और काजल की यह वीडियो अभी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन उससे पहले हम आपको बात दें कि वर्ष 2023 में सबसे अधिक फिल्म समारोह में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने वाले भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली काजल की फिल्म ‘इश्क’ इस ईद पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। यानी दोनों के ‘इश्क’ का दीदार रमजान के चांद के साथ होगा। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं, जो दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री को देखते हुए उनके बीच चल रहे ‘इश्क’ के एंगल का हिंट दे चुके हैं। वैसे अब दोनों के इस वीडियो से कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। मगर उससे पहले जान लीजिए कि वायरल वीडियो में चिंटू ने अपने ‘इश्क’ के इजहार में काजल को क्या कहा।

    चिंटू ने काजल को कहा कि संभल कर बोलो बात दूर तक जाएगी, अगर है इश्क तो कह दो, वरना देर हो जाएगी। जवाब में काजल ने कहा कि तुम मिले तो क्यों लगा मुझे, जिंदगी से मुलाकात हो गई। कुछ भी तो कहा नहीं मगर, जिंदगी से बात हो गई। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों का इश्क कितना परवान चढ़ता है, लेकिन उससे पहले दोनों की केमेस्ट्री ईद पर आप सभी अपने पास के सिनेमाघरों में देख सकेंगे।

     

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Fri Apr 21 , 2023
    21 अप्रैल 2023 1. भवनों से मैं नजर आता, सब बच्चों को खूब भाता… दूर का हूं लगता मामा, रूप बदलता पर दिल को भाता… उत्तर…..चंद्रमा 2. मैं एक बीज हूं, तीन अक्षर है मेरे, दो दल वाला अन्न हूं, दाल बनाकर खाते हो… उत्तर…..मटर 3. दो सुंदर लडक़े, दोनों एक रंग के… एक बिछड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved