उज्जैन। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) वाले पंडित जी के नाम से प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) आगामी 4 अप्रैल 2023 चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में आठ दिवसीय शिव महापुराण कथा करेंगे। कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिसके लिए बड़नगर रोड पर आयोजन स्थल के समतलीकरण कार्य (leveling work) के साथ ही शिवमहापुराण कथा (Shivamahapurana story) स्थल पहुंचने के मार्गों पर वृक्षों की कटाई का कार्य तेजी से जारी है। पांच लाख वर्गफीट का लकड़ी का भव्य पंडाल बनाया जाएगा जिसमें आवश्यक्ता पड़ने पर 15 लाख श्रद्धालु शामिल हो सकेंगे।
श्री विट्ठलेश सेवा समिति के प्रमुख वह महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में पहली बार सीहोर वाले कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आयोजित की जा रही है। इस आठ दिवसीय कथा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के उज्जैन आने का अनुमान है। यही कारण है कि बड़नगर रोड पर फूली वेंटिलेटेड पंडाल का निर्माण किया जाएगा। इस पंडाल में लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं के आने के साथ ही आयोजन स्थल पर लगभग 40,000 लोगों के भोजन व पार्किंग के साथ ही अस्पताल की भी व्यवस्था जुटाई जा रही है। शिव महापुराण कथा मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए श्री विट्ठलेश सेवा समिति ने 12 उपसमितियों का गठन किया है जो कि पांडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक व्यवस्थाएं संभालेगी।
आगामी 4 अप्रैल से 10 अप्रैल के मध्य सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की भागवत कथा मुल्लापुरा के आनन्द अखाड़े के सामने खाली स्थान में प्रस्तावित है। यहां पर आयोजन समिति द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं सागर शुक्ला द्वारा जानकारी दी गई कि भागवत कथा के दौरान उज्जैन में रूद्राक्ष का वितरण नहीं होगा।
शिवमहापुराण कथा के दौरान पार्किंग, यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आयोजन समिति के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। आयोजन समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे सम्पूर्ण आयोजन का प्रजेंटेशन तैयार कर, जिसमें नक्शे, लोकेशन आदि सुस्पष्ट हो, पुलिस एवं प्रशासन को उपलब्ध करायें। आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में पेयजल, छाया एवं शौचालय की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाए।
बताया जाता है कि बड़नगर रोड पर बनाए जा रहे कथा के पंडाल को बंगाली डिजाइन के आधार पर तैयार किया जा रहा है जो कि लकड़ी का रहेगा। इस पंडाल मे मुख्य रूप से 5 डोम तैयार किए जाएंगे, जिसमें श्रद्धालु आसानी से शिव महापुराण कथा का श्रवण कर पाएंगे। श्री विट्ठलेश सेवा समिति द्वारा अप्रैल माह की गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए पंडाल में फव्वारे की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कि श्रद्धालुओं को कथा के दौरान गर्मी से राहत मिल सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved