इंदौर। इंदौर के उद्योगपति और जैन समाज के समाजसेवी प्रदीप कासलीवाल का आज शनिवार को दुखद निधन हो गया है। वे लंबे समय से कोरोना संक्रमण होने पर विशेष अस्पताल में भर्ती थे।
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 276 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2726 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2441 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 14591 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 418 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]