img-fluid

चौथी बार पिता बने प्रभु देवा, पत्नी ने बेटी को दिया जन्म

June 12, 2023

नई दिल्ली: प्रभु देवा (Prabhu Deva) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है. वो कई बड़े सितारों को कोरियोग्राफ (choreograph) करने के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल वो अपनी पर्सनल लाइफ (personal life) को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर चौथी बार पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी जिनका नाम हिमानी सिंह (Himani Singh) है, उन्होंने बेटी को जन्म दिया है.

प्रभु देवा और हिमानी सिंह ने साल 2020 में शादी रचाई थी. वहीं शादी के लगभग तीनों सालों बाद दोनों की जिंदगी में इस खुशी ने दस्तक दी है. आपको बता दें कि प्रभु देवा की पहली शादी रामलता से हुई थी. पहली शादी से उनके तीन बेटे हुए थे. हालांकि 2008 में कैंसर की वजह से उनके बड़े बेटे का निधन हो गया था. अब उनके घर में बेटी की किलकारी गूंजी है. प्रभु ने खुद एक न्यूज वेबसाइट के साथ इस खबर को कंफर्म किया है.


हिमानी पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं. बताया जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी और अब दोनों पैरेंट्स भी बन चुके हैं. रामलता के साथ प्रभु ने साल 1995 में पहली शादी की थी. दोनों का रिश्ता लगभग 16 सालों तक चला था और फिर 2011 में दोनों का तलाक हो गया था. बहरहाल, प्रभु देवा हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ में भी एक बड़ा नाम है. कोरियाग्राफी के साथ वो एक अच्छे एक्टर भी हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और लोगों को एंटरटेन किया है. साथ ही वो कई टीवी शो में जज की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं.

Share:

टीम इंडिया की वेस्टइंडीज सीरीज का शेड्यूल जारी, 12 जुलाई को होगा पहला मैच

Mon Jun 12 , 2023
नई दिल्लीः वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (world test championship final) में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का खिताब जीतने का सपना टूट गया. लगातार दो बार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने वाली टीम इंडिया अब फिर एक और कोशिश करने उतरेगी और इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज West Indies() दौरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved