माहेश्वरी समाज में छाया उत्पत्ति दिवस का उल्लास, मंदिरों में किए सामूहिक रुद्राभिषेक
इन्दौर। आज भगवान महेश नवमी के पावन अवसर पर माहेश्वरी समाज अपना उत्पति दिवस मना रहा है। अलसुबह जानकीनाथ मंदिर गोराकुंड से समाजजनों ने भक्ति और आस्था से भगवान महेश के जयकारे के साथ प्रभातफेरी निकाली ।
सुबह 6.30 बजे गोराकुंड स्थित जानकीनाथ मंदिर पर समाजजनों ने भगवान महेश का पूजन-अनुष्ठान किया। प्रभातफेरी में शामिल होने के लिए घर-घर पीले चावल देकर सभी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया था। समाज अध्यक्ष महेश मूंगड़, अजय सारडा ने बताया कि विजय लड्ढा, सत्यनारायण बाहेती, प्रहलाद सेठ, पवन भलिका, बीडी भट्टड़ आदि समाजजन मौजूद थे। प्रभातफेरी में पुरुष श्वेत वस्त्र व महिलाएं केसरिया परिधान पहनकर शामिल हुईं। जानकीनाथ मंदिर से प्रारंभ हुई प्रभातफेरी विभिन्न मार्गों से होते हुए महेश चौक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ।
नदियों के जल से हुआ रुद्राभिषेक
बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा गुमाश्ता नगर शिव मंदिर में पवित्र नदियों के जल से रुद्राभिषेक किया गया। पवन लड्ढा, अजय सारडा, अनिल काकाणी, कमलकिशोर लड्ढा, मनीष काबरा उपस्थित थे।
नेत्र शिविर…एमवाय में मानव सेवा
श्री माहेश्वरी समाज द्वारा कंचनबाग में नि:शुल्क नेत्र एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। सुमन सारडा एवं नम्रता राठी ने बताया कि शिविर में लगभग 350 शिविरार्थियों की जांच की गई। इसी प्रकार ओमप्रकाश पसारी, संजय मानधन्या, संपत धूत, श्याम सारडा, प्रहलाद सेठ, मनीष काबरा, हरि मालू, बलदेवदास जाजू ने एमवाय में मरीजों को भोजन वितरण किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved