img-fluid

Salaar पायरेसी का शिकार हुई प्रभास की सालार!, ऑनलाइन लीक!

December 23, 2023

मुंबई (Mumbai) साल 2023 की मच अवेटेड एक्शन-ड्रामा फिल्म सालार सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज कर दी गई है. सालार (Salaar) ने पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करके शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डंकी को चुनौती दे डाली है. लेकिन ताबड़तोड़ कमाई के बीच ही सालार के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है. प्रभास (Prabhas) और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है. ऐसे में फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ने की पूरी-पूरी संभावना है.



पायरेसी का शिकार हुई प्रभास की सालार!
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सालार (Salaar Movie) फिल्म टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज, फिल्मीजिला जैसी कई साइट्स पर HD वर्जन में पायरेट हो गई है. पायरेसी का शिकार होने की वजह से सालार की कमाई पर नेगेटिव असर पड़ सकता है. प्रभास-श्रुति हासन-पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर सालार का जादू फिल्मी फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने कई पुराने-नए रिकॉर्ड के आंकड़े तोड़ डाले हैं. सालार को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. सालार की ताबड़तोड़ ओपनिंग देख मेकर्स के साथ स्टार्स भी बहुत खुश थे कि तभी झटका देने वाली खबर सामने आ गई.

क्या 100 करोड़ के पार पहुंची पहले दिन की कमाई?
सालार (Prabhas Salaar) ने सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजा दिया है. सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों में सालार को लेकर फिल्मी फैंस के बीच तगड़ा बज देखने को मिल रहा है. प्रशांत नील डायरेक्टेड सालार का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 ही नहीं बल्कि 150 करोड़ के पार बताया जा रहा है. हालांकि मेकर्स की तरफ से फिल्म की कमाई को लेकर किसी तरह का कंफर्मेशन सामने नहीं आया है

Share:

10 दिनों के विपश्यना पर गए केजरीवाल, जानिए क्‍या है इस मेडिटेशन के फायदे

Sat Dec 23 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal ) को ईडी का समन मिला है. वो 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विपश्यना (Vipassana Meditation) में हैं, ये एक मेडिटेशन का तरीका है जिसका मकसद मन को शांत करना और सेल्फ रिएलाइजेशन को हासिल करना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved