मनोरंजन

प्रभास की Kalki 2898 AD ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

मुंबई (Mumbai)। कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन (Prabhas, Amitabh Bachchan, Deepika Padukone, Kamal Haasan) की फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को बहुत अच्छी ओपनिंग मिली है। पहले दिन इस फिल्म ने सभी भारतीय भाषाओं में 95 करोड़ की कमाई की है। प्रभास, अमिताभ बच्चन की फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों के बाद ही लोगों के रिव्यू आने लगे थे। कुछ कमियों के बावजूद भी लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है।
[

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

]
पहले दिन भारत में कितनी हुई फिल्म की कमाई?
एक रिपोर्ट की मानें तो कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन भारत में 95 करोड़ (तेलुगू भाषा में 64.5 करोड़, तमिल में 4 करोड़, हिंदी में 24 करोड़, कन्नड़ में 0.3 करोड़ और मलयालम में 2.2 करोड़) की कमाई की है। बता दें, इस फिल्म को पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया गया है। वहीं, फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने लगभग 180 करोड़ की कमाई की है।

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
पहले दिन इस शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ कल्कि 2898 एडी ने केजीएफ 2 (159 करोड़ रुपये), सालार (158 करोड़ रुपये), लियो (142.75 करोड़ रुपये), साहो (130 करोड़ रुपये) और जवान (129 करोड़ रुपये) के ग्लोबल रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।



वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो आरआरआर और बाहुबली 2 अभी भी पहले और दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए बैठी हैं। आरआरआर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 223.5 और बाहुबली 2 ने 214 करोड़ कमाए थे।

कमल हासन निभा रहे विलेन का किरदार
इस फिल्म में प्रभास भैरव का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन के फाइट सीन की भी ट्विटर पर बहुत तारीफ हो रही है। फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी नजर आएंगे। फिल्म में कमल हासन ने विलेन का किरदार निभाया है।

Share:

Next Post

रोहित के बाद द्रविड़ ने भी Virat Kohli पर जताया भरोसा, बोले- 'उनके बल्ले से एक बड़ी पारी आना अभी बाकी'

Fri Jun 28 , 2024
गयाना। भारत ने गुरुवार को गयाना में इंग्लैंड के खिलाफ 68 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब टीम इंडिया का सामना 29 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले 2007 और 2014 में भारतीय टीम ने फाइनल मैच […]