img-fluid

प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD को रिलीज से कुछ घंटे पहले लगा बड़ा झटका

June 26, 2024

डेस्क: पैन-इंडियन स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर माइथो साइंस-फिक्शन ड्रामा ‘कल्कि 2898 एडी’ कल दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कमल हासन भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. रिलीज से ठीक एक दिन पहले मेकर्स ने जहां कमल हासन का पोस्टर शेयर किया है, वहीं मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है.

रिपोर्ट की मानें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए कनाडा में आईमैक्स (IMAX) स्क्रीनिंग के साथ समस्याओं की खबरें आई हैं. प्रभास स्टारर इस फिल्म के हिंदी वर्जन के अब तक 15 से ज्यादा आईमैक्स शो कैंसिल कर दिए गए हैं. इस खबर के सामने आने के बाद मेकर्स के साथ-साथ फैन्स भी काफी निराश हो गए हैं. सोशल मीडिया के जरिए फैन्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.


हालांकि एक अच्छी बात ये है कि बाकी इंटरनेशनल जगहों पर आईमैक्स स्क्रीनिंग इफैक्ट नहीं हुई है. जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसका असर फिल्म की कमाई पर कुछ खास नहीं पड़ना चाहिए. ‘कल्कि 2898 एडी’ कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. फिल्म 3डी और 4डीएक्स समेत कई तरह के फॉर्मेट में पर्दे पर उतारी जाएगी. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के अलावा फिल्म में दिशा पटानी, शोभना, राजेंद्र प्रसाद, पसुपति, मृणाल ठाकुर जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

Share:

MP: 'युवराज कह रहे हैं कि...', शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान के बयान पर जीतू पटवारी का तंज

Wed Jun 26 , 2024
डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) चौहान इन दिनों प्रदेश की राजनीति (Politics) में सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों कार्तिकेय सिंह चौहान ने अपने पिता शिवराज सिंह चौहान को लेकर एक बयान दिया था. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved