डेस्क। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर ली है। फिल्म के इस प्रदर्शन पर खुश होकर फिल्म मेकर्स ने प्रभास के कर्ण लुक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में प्रभास कर्ण के रूप में नजर आ रहे हैं। उनका यह लुक उनके प्रशंसकों को भी बेहद पसंद आ रहा है।
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से पार कर लिया है। फिल्म की कमाई लगातार जारी है, जिससे यह बात साफ हो रही है कि यह फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर थमने वाली नहीं है।
The name is KARNA 🚩
Epic Maha Blockbuster #Kalki2898AD running successfully in cinemas near you!
– https://t.co/n6YDXQOiiL#1000CroreKalki @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD… pic.twitter.com/s9YaTaTHR7
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) July 13, 2024
वैजयंती मूवीज ने कुछ ही देर पहले फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है, जिसमें पैन इंडिया स्टार प्रभास, कर्ण के रूप में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रभास, कर्ण के रूप में रथ पर सवार हैं और उनके साथ एक धुंधली छवि भी दिखाई दे रही है, जो कर्ण के रथ को चला रहे हैं।
कर्ण के रूप में प्रभास का यह भव्य लुक उनके प्रशंसकों के चेहरे पर अद्भुत खुशी बिखेर रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड से आवाज सुनाई दे रही है ‘इतिहास में इसका नाम अमर रहेगा, सूर्य पुत्र कर्ण’। इस वीडियो के आखिर में 1000 रुपये लिखकर आता है, यानी की साफ है फिल्म ने बड़ी ही आसानी से 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस खास वीडियो पर प्रशंसक लगातार अपनी राय साझा कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘प्रभास अन्ना फैंस’, एक और फैन ने लिखा, ‘प्रभास को कोई नहीं हरा सकता, निर्माता ऐसे ही फिल्म में पैसा नहीं लगाते, प्रभास के चेहरे के भाव वाकई में दमदार हैं’, एक और फैन ने लिखा, ‘यह फिल्म महाभारत की याद दिला रही है’।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved