मुंबई (Mumbai)! प्रभास (Prabhas) की मल्टी स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष'(Adipurush) जब से रिलीज़ हुई है तब से विवादों में घिरी हुई है। विवादों में फंसने के बावजूद ‘आदिपुरुष’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दुनिया भर में पहले दिन 140 करोड़ रुपये बटोरने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये बटोरे। दूसरे दिन फिल्म ने हिंदी में 37 करोड़ और तेलुगु में 26 करोड़ रुपए बटोरे। फिल्म ने महज दो दिनों में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये कमाए।
फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग्स लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं। चाहें फिल्म समीक्षक हों या आम जनता, हर कोई ‘आदिपुरुष’ की आलोचना ही कर रहा है, यहां तक की फिल्म को लेकर कई जगह शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी हैं बावजूद इसके फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, हालांकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब फेल होती नज़र आ रही है।
आदिपुरुष को लेकर लगातार हो रहे बवाल के बीच मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है. फिल्म रिलीज़ होने के तीन दिन के अंदर मेकर्स ने फिल्म के विवाद डायलॉग बदलने का फैसला किया है।
इधर लेखक ने मांगी सुरक्षा..
फिल्म के डायलॉग्स को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। मनोज सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के जरिए अपनी सफाई भी दे चुके हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा है कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इन सबके बीच मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से अपने लिए सुरक्षा मांगी थी और पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान भी कर दी है। बात करें तो फिल्म की कास्ट की तो फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली ख़ान, देवदत्त नागे, सनी सिंह लीड रोल में नज़र आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved