• img-fluid

    मकर संक्रांति पर चप्पल और लुंगी में वायरल हुआ प्रभास, Salaar के बाद ‘द राजा साब’ का फर्स्‍ट लुक जारी,

  • January 15, 2024

    नई दिल्ली (New Dehli)। प्रभास (Radiance)के खाते में एक के बाद एक फिल्में (movies)आती जा रही हैं। भले बीते पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन सालार (Salaar)ने उनके करियर में हिट के पड़े अकाल को दूर कर दिया है। इस बीच अब उन्होंने मकर संक्रांति पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ का एलान कर दिया है। प्रभास ने अपने फैंस को फेस्टिवल पर सरप्राइज दिया और अपकमिंग फिल्म का एलान किया। इसके साथ ही उनका लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।


    लुंगी और चप्पल में प्रभास

    सालार में प्रभास जमकर एक्शन करते हुए नजर आए थे। वहीं, ‘द राजा साब’ में उनका लुक बिल्कुल अलग है। फिल्म के पोस्टर में एक्टर टी-शर्ट, लुंगी और चप्पल पहने सड़क पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर का ये टिपिकल साउथ लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ‘द राजा साब’ का पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, “इस फेस्टिवल के सीजन पर ‘द राजा साब’ का फर्स्ट लुक जारी कर रहा हूं। आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं।

    मारुति करेंगे डायरेक्ट

    सालार एक्टर प्रभास की अगली फिल्म ‘द राजा साब’ का डायरेक्शन साउथ के जाने- माने निर्देशक मारुति कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। वहीं, ‘द राजा साब’ का म्यूजिक नेशनल अवॉर्ड विनर थमन एस तैयार करेंगे। फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी टीजी विश्वा प्रसाद ने उठाई है।

    प्रभास की प्रोजेक्ट K

    प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2024 में सालार के बाद उनकी अगली बड़ी रिलीज प्रोजेक्ट K है। इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन शामिल हैं। प्रोजेक्ट K का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया है। अपडेट के अनुसार, प्रोजेक्ट K अब 9 मई, 2024 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।

    Share:

    'नागरिक उड्डयन सुरक्षा मानदंडों में नहीं दी जा सकती ढील', हाईकोर्ट ने MHADA की याचिका खारिज की

    Mon Jan 15 , 2024
    मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने साफ कह दिया है कि वह किसी भी हालत में नागरिक उड्डयन सुरक्षा मानदंडों में ढील सहन नहीं कर सकती। यहां तक कि सार्वजनिक प्राधिकरण द्वारा एक परियोजना के लिए भी ढील नहीं दी जा सकती है। इसके साथ ही, अदालत ने हवाई अड्डे के निकट 40 मंजिला इमारत के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved