img-fluid

‘आदिपुरुष’ को नेगेटिव रिव्यू देने पर प्रभास के फैंस ने की एक शख्स की पिटाई, यूजर्स बोले- सच…

June 17, 2023

मुंबई: पैन इंडिया फिल्म ‘आदिपुरुष‘ ने अपनी रिलीज से पहले ही बज बनाया हुआ था. अब ये फिल्म बीते दिन थिएटर में रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ हर तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं. प्रभु राम के भक्त इस फिल्म को देखने के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब तक जो लोग ये फिल्म देख चुके हैं उनमें से कुछ को ‘आदिपुरुष’ पसंद आई है तो कई लोगों को ठीक-ठाक ही लगी.

हालांकि फिल्म की रिलीज के साथ कई नए विवाद भी सामने आए हैं. एक तरफ हिन्दू सेना ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई है. तो दूसरी तरफ नेपाल के मेयर ने मेकर्स पर माता सीता की पहचान को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके अलावा फिल्म के डायलॉग्स पर भी जमकर बवाल हो रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां प्रभास के लिए फैंस का पागलपन साफ-साफ देखा जा सकता है.


दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स फिल्म देखने के बाद आदिपुरुष की बुराई करता हुआ नजर आ रहा है. जैसे ही इस शख्स की बातें आस पास के लोगों के कानों तक पहुंची वह गुस्से से आग बबूला हो गए और इस शख्स की पिटाई कर दी. प्रभास के खिलाफ नेगेटिव बातें सुनकर उनका ये फैन खुद को रोक नहीं पाया और शख्स के साथ हाथापाई कर बैठा. ये मामला हैदराबाद के एक सिनेमाघर के बाहर का है.

प्रभास के फैंस का ये बर्ताव सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है. उनका कहना है कि इस तरह से चलता रहा तो वह लोग आदिपुरुष देखने के लिए नहीं जाएंगे. वहीं कुछ यूजर्स ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की भी बात कही. तो कुछ लोगों का कहना है कि इन्हें अरेस्ट कर लेना चाहिए. बता दें, फिल्म में इस्तेमाल किए गए VFX की काफी लोगों ने आलोचना की है.

Share:

बुर्का पहनी छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया हैदराबाद के रंगा रेड्डी डिग्री कॉलेज फॉर वुमेन में

Sat Jun 17 , 2023
हैदराबाद । हैदराबाद के रंगा रेड्डी डिग्री कॉलेज फॉर वुमेन में (In Hyderabad’s Ranga Reddy Degree College for Women) कल बुर्का पहनी छात्राओं (Burqa-Clad Girl Students) को प्रवेश नहीं दिया (Denied Admission) और उन्हें चेतावनी भी दी (Warned Them Too) कि जब तक वे बुर्का उतार नहीं देतीं (Until They Takes Off their Veil), तब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved