नई दिल्ली (New Dehli) । ‘बाहुबली’ (‘Baahubali’)स्टार प्रभास आज अपना 42वां जन्मदिन (birthday)मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता (influx)लगा हुआ है। 18 साल के फिल्मी करियर (film career)में प्रभास ने दर्जनों हिट फिल्में दी हैं जिनमें से कुछ ‘बाहुबली’ फेम निर्देशक एस एस राजामौली के साथ रही हैं और वो भी ब्लॉकबस्टर रही हैं। प्रभास का करियर 19 साल का रहा है और उसमें से 5 साल उन्होंने सिर्फ दो ही फिल्मों को दे दिए थे। यह फिल्म थी राजामौली की ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’: द कन्क्लूजन।
राजामौली के इस ग्रैंड प्रोजेक्ट को सक्सेसफुल बनाने के लिए प्रभास ने ना जाने कितनी ही फिल्मों के ऑफर छोड़े। उनकी जगह कोई और एक्टर होता तो शायद इतना लंबा वक्त किसी और फिल्म को ना दे पाता, लेकिन प्रभास ने अपने करियर के 5 साल इस फिल्म को दिए और इस दौरान उन्होंने कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया। इसे लेकर प्रभास ने एक बार कहा भी था कि राजामौली और उनकी ‘बाहुबली’ के लिए वो 5 तो क्या 7 साल भी दे सकते हैं।
2002 में करियर की शुरुआत
प्रभास ने साल 2002 में तेलुगु फिल्म ‘ईश्वर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इसके जरिए प्रभास को कोई खास पहचान नहीं मिली। हालांकि इसके बाद साल 2004 में आई फिल्म ‘वर्षम’ ने प्रभास को हीरो के तौर पर स्थापित कर दिया। इसके बाद प्रभास ने कई और फिल्मों में काम किया जिनमें ‘पौर्णमि’, ‘योगी’, ‘मुन्ना’, ‘बिल्ला’, ‘एक निरंजन’ जैसी कई फिल्में कीं। इनमें से कई हिट भी रहीं।
होटल खोलना चाहते थे प्रभास
प्रभास का असली नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति है। प्रभास को खाने से बेहद लगाव है। कई इंटरव्यूज में उन्होंने खुलासा किया है कि अगर एक एक्टर के तौर पर वह सफल नहीं हो पाते तो वह होटल बिजनेस में जाते और अपना होटल खोलते।
अनुष्का शेट्टी से जुड़ा नाम
प्रभास का नाम बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वालीं अनुष्का शेट्टी के साथ काफी जुड़ा था। प्रभास ने इससे इनकार करते हुए कहा था, “अनुष्का और मैंने तय किया है कि हम डेटिंग की अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। 9 साल से हम फैमिली फ्रेंड हैं। लेकिन जब से लिंकअप की अफवाहें सामने आईं हैं, तब से मैंने भी यह सोचना शुरू कर दिया कि क्या वाकई हमारे बीच कुछ है? हम जानते हैं कि हमारे बीच कुछ भी नहीं है। जब भी कोई एक्टर्स एक से ज्यादा फिल्मों में साथ काम करते हैं तो उनके बीच अफेयर बताया जाने लगता है।”
प्रभास और अनुष्का आखिरी बार ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ (2017) में साथ दिखाई दिए थे। लेकिन उनके बीच अफेयर की खबरें इससे भी काफी पहले तब शुरू हो गई थीं, जब दोनों ने ‘बिल्ला'(2009) और ‘मिर्ची’ (2013) जैसी तेलुगु फिल्मों में साथ काम किया था। प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved