लाखों दिलों पर राज करने वाले बाहुबली के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता प्रभास (prabhaas) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत बुलंदियों का आसमान छुआ है। प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजु उप्पलपाटि (Prabhas Raju Uppalpati) है। उनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 को आंध्र प्रदेश में फिल्म निर्माता सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि और उनकी पत्नी शिवकुमारी के घर हुआ। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रभास का झुकाव भी फिल्मों की तरफ हुआ।
इसके बाद 2017 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट बाहुबली: द कन्क्लूजन’ भी आई, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। प्रभास आज देश ही नहीं विदेशों में भी काफी फेमस है। वह साउथ के पहले ऐसे सुपर स्टार हैं, जिनका मोम का पुतला बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूजिम में लगा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास जल्द ही फिल्म ‘सालार’ में अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved