img-fluid

पीपीएल के ट्रॉयल की तिथि आगे बढ़ी, 20 दिसम्बर से तीन चरणों में होगा

December 10, 2020

प्रयागराज। प्रयागराज प्रीमियर लीग (पीपीएल) के लिए होने वाले ट्रॉयल की प्रशासन से अनुमति न मिल पाने के कारण इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गयी है। प्रयागराज में ट्रॉयल अब 20 से 22 दिसम्बर तक तीन चरणों में होगा। प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में ट्रॉयल 20 दिसम्बर को ही पूरा कर लिया जायेगा।

लीग के आयोजन सचिव अश्वनीजीत पाल ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 11 से 13 दिसम्बर तक होने वाले ट्रॉयल की अनुमति नहीं दी है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देशानुसार प्रयागराज में अब ट्रॉयल तीन चरणों में होगा, जिसमें प्रतिभागियों की संख्या के हिसाब से उन्हें तीन समूहों में बांटा जायेगा। प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में ट्रॉयल एक ही दिन में सम्पन्न हो जायेगा।

शहर में ट्रॉयल का स्थान एवं समय की सूचना प्रतिभागियों को एसएमएस के माध्यम से भेज दी जायेगी। ट्रॉयल के लिए अभी भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है। लीग में आठ टीमें भाग लेंगी, विजेता को साठ हजार एवं उपविजेता को चालीस हजार रुपये दिये जायेंगे। यह जानकारी लीग के मीडिया इंचार्ज खुर्शीद अहमद राईन ने दी है।

Share:

केज इंडिया का क्रॉलर एक्सकैवेटर भारतीय बाज़ार में लॉन्च

Thu Dec 10 , 2020
गुरुग्राम। सीएनएच इंडस्ट्रियल के ब्रांड, केज कंस्ट्रक्शन एक्विपमेंट ने भारतीय बाज़ार में अपने बहुप्रतीक्षित क्रॉलर एक्सकैवेटर सीएक्स220सी को लॉन्च किया। इस नए प्रोडक्ट की पेशकश के साथ ही ब्रांड ने देश की कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में अपने अग्रणी स्थान को और मज़बूत कर लिया है। इस ‘मेड इन इंडिया’ एक्सकैवेटर का निर्माण मध्यप्रदेश के पीतमपुर स्थित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved